November 24, 2024
भास्कर ने 3500 का टिकट 70,000 में खरीदा:जालसाज बोला जितना चाहिए...बोलो; कोल्डप्ले के इवेंट का टिकट 25 लाख तक में बेच रहे

भास्कर ने 3500 का टिकट 70,000 में खरीदा:जालसाज बोला- जितना चाहिए…बोलो; कोल्डप्ले के इवेंट का टिकट 25 लाख तक में बेच रहे

दुनियाभर में मशहूर म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनटों में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। जो आम लोग टिकट की उम्मीद लेकर बैठे थे, उन्हें निराशा मिली। यहां तक कि करण जौहर जैसे बड़े फिल्म मेकर को भी कॉन्सर्ट का टिकट नहीं मिला। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हजारों टिकट एक-दो मिनट के अंदर कैसे बिक गए। क्या इसके पीछे कोई कालाबाजारी थी? इसकी पड़ताल के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। आलम यह है कि 3500 रुपए का टिकट 70 हजार रुपए में मिल रहा है। मुंबई में कुछ गिरोह हैं, जो ब्लैक में टिकट बेच रहे हैं। जालसाजी करने वाला शख्स क्लब का DJ निकला
हम मुंबई में मौजूद ऐसे लोगों से मिले, जो हमें इन जालसाजों तक लेकर गए। हालांकि इसके लिए लंबी प्लानिंग करनी पड़ी। हमने फ्रीलांस जर्नलिस्ट मोहसिन शेख और मुंबई में एक NGO चलाने वाले शाकिर पंजाबी के जरिए इन जालसाजों से संपर्क किया। हमारी पकड़ में अजमान नाम का एक शख्स आया, जो पेशे से तो क्लब में DJ है, लेकिन साथ में टिकटों की कालाबाजारी भी करता है। 35 हजार का टिकट 1 लाख 70 हजार में बेच रहा था
हमने सोशल मीडिया के जरिए उस जालसाज से बात करनी शुरू की। हमने उससे टिकटों की डिमांड की। उसने कहा कि जितनी चाहिए, उतनी मिल जाएंगी। उसने टिकटों का रेट बताया। सबसे कम दाम वाले 3500 का टिकट 70 हजार में, लाउंज वाला 35 हजार का टिकट 1 लाख 70 हजार में और कॉर्पोरेट बॉक्स का टिकट रेट 25 लाख तक बताया। उसने यह भी कहा कि आने वाले इवेंट्स के लिए भी वो टिकट मुहैया करा देगा। चैट्स देखिए जालसाज ने एक संदेहास्पद जगह पर बातचीत करने बुलाया
यह सब जानकारी लेने के बाद हमने स्कैमर से उसका लोकेशन मंगाया। उसने कहा कि ऑनलाइन ही पेमेंट कर दो, मैं टिकट भेज दूंगा। चूंकि हमें कैमरे के सामने इसका पर्दाफाश करना था, इसलिए हमने उससे मिलकर बात करने की रिक्वेस्ट की। हमारी बात मानते हुए उसने हमें कुर्ला (मुंबई का एक एरिया) के एक होटल में बुलाया। हम वहां पहुंच गए, लेकिन वो शख्स नहीं मिला। हमने इंस्टाग्राम पर उसे दोबारा मैसेज किया। फिर उसने नया लोकेशन भेजा। उसने हमें कुर्ला में ही एक ब्रिज के नीचे बुलाया। अब यह जगह थोड़ी संदेहास्पद थी, यहां अक्सर चोरी और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। हमारी टीम के लोग थोड़ा डर गए, इसके बावजूद हमने वहां जाने का फैसला किया। हम नाम बदलकर उससे मिले। आगे की बातचीत..
सवाल- हमें कोल्डप्ले वाले कॉन्सर्ट का टिकट चाहिए। मिलेगा?
जवाब- हां बिल्कुल मिलेगा। कितना चाहिए बताओ। वैसे बल्क में चाहिए तो बताओ, जितना चाहिए उतना दिलवा सकता हूं। सवाल- लेकिन इसका कन्फर्मेशन क्या है। आप टिकट दोगे कैसे?
जवाब- उसका टेंशन मत लो। आपके पास कन्फर्मेशन का मेल जाएगा। इसके बाद कॉन्सर्ट के दो दिन पहले आपको हैंड बैंड भी मिल जाएगा। सवाल- क्या रेट में कुछ कटौती हो सकती है?
जवाब- वैसे आप मुझसे पहली बार मिले हो, लेकिन फिर भी मैं रेट में कटौती कर दूंगा। बस इतना बताओ कि कितने टिकट चाहिए, क्योंकि मारामारी बहुत है। 12-12 पेटी (लाख) में टिकटों का सेल चल रहा है। सवाल- क्या आने वाले इवेंट्स के लिए भी आपके पास कुछ जुगाड़ है?
जवाब- हमारे पास हर इवेंट का जुगाड़ है। IPL से लेकर वर्ल्ड कप सहित सारे टिकटिंग इवेंट्स में हम लोग हाथ डालते ही हैं। आपको जब टिकट चाहिए होगा, मेरे से कॉन्टैक्ट करना। सवाल- बुक माई शो पर इतना जल्दी टिकट कैसे सोल्ड आउट हो रहा है?
जवाब- बुक माई शो के अंदर का स्टाफ ही यह सब काम करता है। वे साइट से टिकटें सोल्ड दिखाकर बाहर कर देते हैं। फिर कई गुना रेट पर बाहर सेल कराकर प्रॉफिट कमाते हैं। हम लोगों के पास आखिर ये टिकट कैसे आ रहे हैं? अंदर वाले दे रहे हैं, तभी तो मिल रहे हैं। सवाल- फिलहाल मुझे एक टिकट चाहिए। बाकी बल्क में कब लेना है, आपको बताऊंगा। कुछ टोकन मनी दे दूं तब भी चलेगा?
जवाब- टिकट तुरंत मिल जाएगा, लेकिन टोकन मनी से काम नहीं चलेगा। आपको फुल पेमेंट करना पड़ेगा। अगर बल्क में टिकट ले रहो हो, तब भी पूरे पैसे देने पड़ेंगे। हमने जालसाज को 70 हजार कैश दिए, उसने फोन पर किसी से कहा- पैसे मिल गए हैं
इसके बाद हमने उस शख्स को 70 हजार रुपए कैश दिए। उसने वहीं सड़क के किनारे पूरे पैसे गिने। इसके बाद उसने किसी शख्स को फोन किया और कहा- पैसे मिल गए हैं, आप इनको कन्फर्मेशन मेल भेज दो। उसने कहा कि ये पैसे उसे किसी को हैंडओवर करना है। अब किसको करना है, उसने यह नहीं बताया। उसने हमें एक ऑनलाइन टिकट दिया, जिसकी बुकिंग आईडी को उसने हाइड कर दिया था। अब यह भी गारंटी नहीं है कि उसने जो टिकट दिया है, वो असली है भी कि नहीं। उस जालसाज की बातों से लगा कि उसके पीछे एक पूरा नेक्सस चल रहा है। बहुत बड़े-बड़े लोग इसमें इन्वॉल्व हैं। उसने यह भी बताया कि कई लोग उससे टिकटें खरीदकर रीसेल करते हैं। बुक माई शो की तरफ से कोई जवाब नहीं आया
चूंकि उस जालसाज ने बुक माई शो पर भी स्कैम का आरोप लगाया है, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने बुक माई शो के सीईओ आशीष हेमरजानी को कॉल किया। उन्होंने अभी तक कोई रिप्लाई नहीं किया है। यहां तक कि मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई विशेष कानून नहीं
क्या भारत में टिकटों की जालसाजी को लेकर कोई कानून है? इसका जवाब जानने के लिए हमने एक लॉयर अली काशिफ खान देशमुख से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा के टिकटों के अलावा अन्य मनोरंजन के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर प्रतिबंध के लिए कोई विशेष कानून नहीं है। फिलहाल, सिर्फ आईपीसी की धारा 406, 420 या बीएनएस और आईटी एक्ट के प्रावधान ही इस मामले में लागू होते हैं। इसलिए सरकार को इस तरह के गैरकानूनी कामों पर रोक लगाने के लिए एक ठोस कानून बनाना चाहिए।’ जालसाजी को रोकना जरूरी क्यों?
जो टिकट ब्लैक में खरीदे या बेचे जाते हैं, उनका कोई डेटा नहीं होता। यह सीधे-सीधे टैक्स में चोरी है। सरकार को इससे काफी नुकसान होता है। सरकार को कम रेट में टिकट सेल दिखाया जाता है, जबकि बाहर उसे काफी ज्यादा पैसों में बेचा जाता है। इसके अलावा जो साधारण लोग हैं, उन्हें कभी भी ऐसे इवेंट के टिकट नहीं मिल पाते, क्योंकि पहले से ही ब्लैक में टिकट बेच दिए जाते हैं। जिनके पास पैसे होते हैं, वे तो आसानी से ऊंचे दामों पर टिकट खरीदकर चले जाते हैं, लेकिन साधारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं। म्यूजिकल कॉन्सर्ट में उमड़ती है लाखों की भीड़, शामिल होने के लिए लोग पागल
इंडिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट को लेकर हाल के सालों में गजब का माहौल देखने को मिल रहा है। पंजाबी और विदेशी सिंगर्स के कॉन्सर्ट में हजारों-लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। लोग इन कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पागल हो रहे हैं, शायद इसी वजह से पैसे खर्च करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ***
स्टोरी इनपुट- मोहसिन शेखबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.