कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है। दूसरी तरफ, रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट भी 1 नवंबर रखी है। इससे ये साफ हो गया है कि दिवाली पर दोनों बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर हो सकती है। कार्तिक आर्यन नहीं चाहते क्लैश खबरों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन इस टक्कर से बचना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बारे में रोहित शेट्टी से फोन पर बात की और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की। कार्तिक का कहना है कि अगर ‘सिंघम अगेन’ 15 नवंबर के आसपास रिलीज होती है तो दोनों फिल्मों को फायदा होगा। अगर दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हो सकता है। रोहित शेट्टी का जवाब आना बाकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने कहा है कि वो इस पर सोचकर फैसला करेंगे। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ एक बड़ी बजट की फिल्म है, इसलिए इसके मेकर्स भी सोच-समझकर कदम उठाना चाहते हैं। रिलीज डेट्स का बदलना ‘भूल भुलैया 3’ की दिवाली पर रिलीज पहले से ही तय थी। लेकिन ‘सिंघम अगेन’ पहले स्वतंत्रता दिवस पर आने वाली थी, फिर बाद में इसे दिवाली पर रिलीज करने का फैसला हुआ। बता दें, ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी जमने वाली है। इस बार फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण अहम भूमिकाओं में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर