ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के खिलाफ बयान देने पर मंदाना करीमी विवादों से घिर गई हैं। जहां कई लोग उन्हें भारत से जल्द से जल्द निकाले जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं अब एक्ट्रेस मधुरा नायक ने विदेश मंत्रालय से मंदाना के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी इंसान को भारत की बदनामी करने का हक नहीं है, न यहां के नागरिकों को न ही मेहमानों को। मधुरा नायक ने इंस्टाग्राम पर मंदाना करीमी पर भड़कते हुए लंबी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ये बेहद परेशान करने वाला और पूरी तरह अन एक्सेप्टेबल है कि एक विदेशी नागरिक, भारत में रहने वाली और यहां मौकों और आजादी का फायदा उठाने वाली एक ईरानी महिला, उसी देश को बदनाम करने की हिम्मत कर रही है, जिसने उसकी सम्मान और आदर के साथ मेजबानी की। उसके हालिया पब्लिक स्टेटमेंट में भारत पर पाकिस्तानी कश्मीर पर बमबारी करने का झूठा आरोप लगाया है। और हमारे सभ्यतागत लोकाचार को हिंदुत्व फासीवाद कहा है। ये न केवल तथ्यों को गलत दिखाना है बल्कि कलह को भड़काने के उद्देश्य से खतरनाक प्रोपगेंडा से भरा हुआ है। आगे मधुरा ने लिखा है, इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान, खासतौर लोगों की जिंदगी को इन्फ्लूएंस करने वाले किसी व्यक्ति की ओर से आना, सख्त जांच के दायरे में आना चाहिए। ये सवाल जरूरी है कि क्या उन्हें अपनी मातृभूमि ईरान के खिलाफ भी इस तरह से बोलने की इजाजत दी जाएगी। जवाब स्पष्ट है। भारत दूसरे देशों से अलग बोलने की आजादी देता है, लेकिन इस आजादी का दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय अखंडता, हमारी धार्मिक मान्यताओं या हमारे सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जा सकता और न ही किया जाना चाहिए। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं, जम्मू और कश्मीर, जो भारत का एक अविभाज्य और संप्रभु हिस्सा है, उसे पाकिस्तानी कश्मीर के रूप में दर्शाना न सिर्फ वास्तविकता का घोर गलत चित्रण है बल्कि हमारे राष्ट्र की क्षेत्रीय और संवैधानिक पवित्रता के लिए एक सीधी चुनौती है। मधुरा नायक ने मंदाना के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा, मैं विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों से आग्रह करती हूं कि वे उनके बयानों की गहन जांच शुरू करें और अगर ये सामने आए कि वो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं, तो उनके खिलाफ उचित कानूनी और कूटनीतिक कार्रवाई करें। इसे एक मिसाल के तौर पर पेश करें। भारत नफरत फैलाने वाले भाषण, राष्ट्रविरोधी प्रचार या सांस्कृतिक बदनामी बर्दाश्त नहीं करेगा। न तो अपने नागरिकों से और न ही उन लोगों से जो यहां मेहमान बनकर रहते हैं। क्या था मंदाना करीमी का बयान? मंदाना करीमी ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिखा था, दुनिया जल रही है, भारत ने पाकिस्तानी कश्मीर पर बमबारी की, कुछ देर पहले नागरिकों और बच्चों की हत्या की। कुछ देर पहले इजराइल ने खान युनूस के एक परिवार को मारा और अमेरिका ने यमन पर बमबारी की। ये सभी मौतें नरसंहार करने वाली शक्तियों की सीधी प्रतिक्रिया है, जिन्होंने एक-दूसरे से सीखा है कि आप बिना किसी दंड के युद्ध अपराध कर सकते हैं और दुनिया चुप रहेगी। भड़के लोग बोले- हमारा देश छोड़कर जाओ मंदाना करीमी की ये पोस्ट सामने आते ही लोग भड़क गए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत को आरोपी कहा। लोगों ने उनके खिलाफ कमेंट करने शुरू किए, तो उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया। हालांकि इसके बावजूद लोग भड़कते हुए उनकी पुरानी पोस्ट पर लगातार उन्हें भारत से जाने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि मंदाना ने भारत आकर पॉपुलैरिटी हासिल की और अब भारत के खिलाफ बयान दे रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘जंग शुरू हो चुकी है’:एल्विश यादव ने वीडियो शेयर लोगों से की अपील, कहा- बॉर्डर इलाकों के लोग सतर्क रहें, मानें सरकार की गाइडलाइंस
फिल्म हासफुल 5 का टीजर यूट्यूब से हटा:मोफ्यूजन स्टूडियो ने किया कॉपीराइट क्लेम, 6 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द:भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का पड़ा असर, भड़के लोग बोले- टिकट-होटल में पैसे लगाए, उसका रिफंड कौन देगा