ममता कुलकर्णी बोलीं- मेरा ड्रग्स से कोई वास्ता नहीं:सिर्फ विक्की गोस्वामी के संपर्क में थी; ड्रग माफिया के तौर पर मशहूर है गोस्वामी

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 25 साल बाद मुंबई वापसी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जेल में रहकर विक्की ने पहली बार उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। 2016 तक वे विक्की के टच में थीं। इसके बाद उन्होंने कभी भी विक्की से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की। ममता ने आगे कहा कि वे बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई वापस नहीं आई हैं। न ही वे एक्ट्रेस के तौर पर कमबैक करना चाहती हैं। ममता बोलीं- ड्रग की दुनिया से मेरा रिलेशन नहीं, सिर्फ विक्की से जुड़ी थी न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में ममता ने कहा- मेरा डी (ड्रग) की दुनिया से कोई संबंध नहीं है। मैं इन लोगों से कभी नहीं मिली। हां, मैं विक्की गोस्वामी से जुड़ी थी। 1996 में मेरी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई। उसी वक्त मेरी लाइफ में एक गुरू आए। जब विक्की दुबई के जेल में था, तो उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। जब मैं उससे मिली, मैंने 12 साल बिताए। फिर मैं ध्यान तप और पूजा-पाठ में व्यस्त हो गई। जब वह 2012 में जेल से बाहर आया, तब तक मेरी सारी इच्छाएं खत्म हो चुकी थीं। प्यार करना या शादी करना, कुछ नहीं बचा था। मैंने तय कर लिया था कि जब तक वह बाहर नहीं आता, मैं इंडिया वापस नहीं जाऊंगी। फिर वह केन्या चला गया और मैं 20212-13 के आसपास कुंभ मेले के लिए भारत आई। मैं दुबई से सीधे इलाहाबाद (अब प्रयागराज) गई और 10 दिनों के लिए फिर दुबई वापस आ गई। ममता बोलीं- 2016 में आखिरी बार विक्की से बात हुई थी ममता ने आगे कहा- विक्की केन्या वापस चला गया। एक या दो बार मैं उससे मिलने गई और दुबई वापस आ गई। केन्या में उस पर पहले ही आरोप लग चुके थे। मैं उस दौरान उसके साथ नहीं थी। अब भी मैं उसके संपर्क में नहीं हूं। मैंने आखिरी बार 2016 में उससे संपर्क किया था। विक्की के साथ शादी की खबरों को ममता ने झूठा करार दिया था 2017 में ठाणे पुलिस ने ममता कुलकर्णी और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ ड्रग तस्करी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया था। बाद में विक्की को केन्या ने अमेरिका को प्रत्यर्पण कर दिया था। खबरें ऐसी भी थीं कि ममता और विक्की ने शादी कर ली थी। हालांकि ममता ने शादी की खबरों को अफवाह करार दिया था। उन्होंने कहा था- मैंने कभी किसी से शादी नहीं की थी और न ही अब शादीशुदा हूं। यह सही है कि मैं विक्‍की से प्‍यार करती हूं, लेकिन उसे भी पता होगा कि अब मेरा पहला प्‍यार ईश्वर है। तमिल फिल्म से शुरू किया करियर 1991 में ममता ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘ननबरगल’ से की। 1992 में फिल्म ‘तिरंगा’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। 1993 में आई फिल्म ‘आशिक आवारा’ ने ममता को स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर न्यू फेस’ अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद वे ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में नजर आई। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ साल 2002 में रिलीज हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर