मलयाली एक्टर विनायकन को हाल ही में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि वे नशे में धुत होकर एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी कर रहे थे। CISF के इंस्पेक्टर बलाराजू ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि विनायकन कोच्चि से इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद आए थे और यहां से गोवा जाने वाले थे। तभी एयरपोर्ट के गेट पर वे स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगे। बलाराजू ने यह भी कहा, ‘एक्टर शराब के नशे में थे। उन्होंने काफी अशांति पैदा की। हमने इसी के आधार पर मामला दर्ज किया है।’ सूत्रों के मुताबिक, विनायकन को RGI एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। एक्टर के खिलाफ सिटी पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले साल भी एक्टर ने नशे की हालत में किया था हंगामा
यह पहली बार नहीं है कि विनायकन किसी विवाद के चलते सुर्खियों में आए हैं। पिछले साल भी एक्टर को एक पुलिस अधिकारी ने नशे की हालत में धमकी देने और बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनायकन ने एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हंगामा किया था। दरअसल, एक्टर को पत्नी के साथ हुए विवाद की वजह से पुलिस स्टेशन बुलाया गया। लेकिन यहां वे बवाल करने लगे थे। विनायकन पर केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (ए) और 117 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मेडिकल जांच के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। कौन हैं विनायकन?
विनायकन ने मलयालम के अलावा कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वे हाल में रजनीकांत की फिल्म जेलर में विलेन के रोल में देखे गए थे। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। एक्टर के अलावा विनायकन डांसर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा:बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज
संदीप रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका की छुट्टी:एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड से परेशान थे डायरेक्टर, नए चेहरे की तलाश शुरू
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा:पिता सुनील का खुलासा, बोले- एक दिन उसने कहा, बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी है