मैजिक विन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से पूछताछ की। दरअसल, ईडी की जांच में सामने आया है कि मैजिक विन एक गेमिंग वेबसाइट है, जिसके मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं। जबकि दुबई से कुछ भारतीय नागरिक इसका ऑपरेशन कर रहे थे। इतना ही नहीं इस वेबसाइट में गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया था। साथ ही ऑनलाइन बेटिंग लगाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब भेजा था, जबकि पूजा बनर्जी ED के अहमदाबाद कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थीं। सूत्रों के अनुसार, ED ने दो बड़े सेलिब्रिटीज को समन भेजे हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते 7 और बड़े सेलिब्रिटी, टीवी कलाकार और कॉमेडियन को भी ED समन भेज सकती है। इस मामले में पिछले 6 महीनों में ED ने देशभर में लगभग 67 रेड्स की हैं। ईडी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि पोर्टल के लिए आयोजित एक लॉन्च पार्टी में कई बी-टाउन हस्तियां शामिल हुईं और उन्होंने ‘मैजिक विन’ का सपोर्ट किया था। साथ ही इसके प्रचार के लिए वीडियो और फोटो शूट किए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किया था।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.. —————- बॉलीवुड से जुड़ी ये खबर पढ़िए.. ‘सोचा नहीं था कमर्शियल सिनेमा का हिस्सा बनूंगा’:श्रेयस तलपडे बोले- इकबाल के बाद सुभाष घई ने कहा था इंडियन सिनेमा के सबसे लोकप्रिय किरदार ‘पुष्प राज’ की आवाज बन चुके श्रेयस तलपदे की ‘पुष्पा 2’ के बाद दूसरी फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक्टर ने टिमोन के किरदार की डबिंग की है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई