February 21, 2025
महाकुंभ में रजत दलाल ने फर्जी बाबा को किया एक्सपोज:गायत्री मंत्र पूछने पर बाबा ने कहा नहीं मालूम, रजत बोले तो मजदूरी कर लो

महाकुंभ में रजत दलाल ने फर्जी बाबा को किया एक्सपोज:गायत्री मंत्र पूछने पर बाबा ने कहा- नहीं मालूम, रजत बोले- तो मजदूरी कर लो

बिग बॉस 18 के सेकेंड रनरअप रजत दलाल महाकुंभ स्नान करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक फर्जी बाबा को बेनकाब भी किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया। जब रजत ने बाबा से भगवान राम के भाईयों के बारे में पूछा तो बाबा ने कोई जवाब नहीं दिया। रजत ने उनसे गायत्री मंत्र सुनाने को भी कहा, लेकिन बाबा इसका भी जवाब नहीं दे पाए। रजत ने फैंस से गुजारिश भी की कि ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। रजत बोले- फर्जीवाड़ा करने से बेहतर मजदूरी कर लो रजत ने कहा- अगर तुम गायत्री मंत्र ही नहीं जानते तो भगवा पहनकर क्यों घूम रहे हो। हाथ-पैर सही है तो मेहनत कर लो, मजदूरी कर लो। पुलिस ने कहा- यहां रोज ऐसे केस देखने को मिलते हैं रजत जब बाबा को एक्सपोज कर रहे थे, तब वहां कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एक पुलिस वाले ने कहा- मेहनत करना चाहिए। तुम्हें देखकर बच्चे भी भीख मांगने की आदत पकड़ेंगे। हालांकि यहां पर रोज ऐसे कई केस देखने को मिले हैं। रजत के एक्शन की फैंस कर रहे हैं तारीफ सोशल मीडिया पर फैंस इस एक्शन पर रजत की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- सीधे पुलिस के सामने। दूसरे फैन ने लिखा- बाबा गलत आदमी के हाथ लग गया। वहीं एक ने कहा- सही किया रजत भाई। रजत ने संगम में लगाई डुबकी रजत दलाल ने महाकुंभ में संगम में डुबकी भी लगाई। इसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- हर हर महादेवबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.