सारा अली खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपनी मां की इज्जत के बिना एक रुपए भी खर्च नहीं कर सकतीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका गूगल पे अकाउंट उनकी मां के अकाउंट से लिंक्ड है और ओटीपी भी उनके पास आते हैं। टाइम्स नाऊ से बातचीत में सारा अली खान ने कहा, ‘मैंने सीखा है कि छोटी-छोटी चीजों को आपको अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए। मेरी मां मेरा फाइनेंशियल अकाउंट हैंडल करती हैं। मेरा गूगल पे अकाउंट भी उनके साथ लिंक्ड है और ओटीपी उनके पास आते हैं। मैं बिना उनसे ओटीपी लिए टिकट बुक नहीं कर सकती। इसी वजह से उन्हें हमेशा पता होता है कि मैं कहां हूं।’ सारा को पैसा खर्च करना पसंद नहीं सारा ने आगे कहा, ‘मैं जानती हूं और ध्यान रखती हूं कि मैं अपना पैसा कहां खर्च करती हूं। मुझे पैसे का बेवजह खर्च करना पसंद नहीं है। लेकिन हां, मुझे लगता है कि थोड़ी बहुत शॉपिंग या सेलिब्रेशन में कोई हर्ज नहीं है, अगर आप चाहें तो। हालांकि, मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है, तो मैं यात्रा के लिए अपने पैसे बचाती हूं।’ 1600 रुपए के लिए मां को डांटा था कपिल शर्मा के शो में सारा अली खान ने बताया था कि वह अपनी मां को महंगी चीजें खरीदने से रोकती हैं। जैसे कि एक बार उनकी मां 1600 रुपए का तौलीया खरीद लाई थीं, तो सारा ने उन्हें डांटते हुए कहा कि ऐसा खर्च करना ठीक नहीं है। 2018 में सारा ने किया था डेब्यू वहीं, सारा अली खान की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। सारा की ‘स्काई फोर्स’ इसी साल रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। जल्द ही वो फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखेंगी। —————– बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. आलिया की सफलता से सारा को होती थी जलन:बोलीं- नेशनल अवॉर्ड मिलने पर लगा उनकी लाइफ तो सेट है, लेकिन उनकी मेहनत नहीं देखी आलिया भट्ट इस वक्त इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सारा अली खान ने ये खुलासा किया कि उन्हें आलिया भट्ट से जलन होती थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शिमला में कपिल शर्मा और नीतू सिंह कर रही शूटिंग:दादी की शादी फिल्म के लिए मॉलरोड पर शूट करते दिखे, परिणीति चोपड़ा भी आई थी
बॉलीवुड सेलेब्स के सपोर्ट में उतरे सुनील शेट्टी:बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर इंडस्ट्री ने बहुत कुछ कहा है, हम अपने देश के लिए खड़े हैं
मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं