बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिलने पर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है। हाल ही में सोहेल ने इस फैमिली गेट टुगेदर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सलमान खान मां सलमा को थामे पोज करते नजर आए हैं। मंगलवार को सोहेल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें सलीम खान और सलमा, बच्चों सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता के साथ नजर आ रहे हैं। सामने आई तस्वीर में सलमान ने दोनों हाथों से मां को थामा हुआ है। सोहेल ने बताया पिता किसे मानते हैं अपना चौथा बेटा इस गेट टुगेदर से सोहेल खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सलीम खान के साथ एक शख्स नजर आ रहा है। सलीम खान उनके कंधे में हाथ डाले हुए फिल्म मेरा नाम जोकर का गाना जीना यहां मरना यहां गाते नजर आए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहेल खान ने लिखा है, मेरे पिता का चौथा बेटा। बताते चलें कि सलीम खान 24 नवंबर को 89 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनका परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ था। सलीम खान ने परिवार की मौजूदगी में केक कट कर जन्मदिन मनाया है। सलमान खान अपने परिवार से बेहद क्लोज हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने अपने पिता की पहली बाइक की तस्वीर शेयर की थी, जिसे उन्होंने 1956 में खरीदा था। सलमान ने खुद भी उस बाइक के साथ पोज किया था। सलमान खान की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसके अलावा एक्टर बिग बॉस 18 भी होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग करने के लिए बिग बॉस से ब्रेक लिया था। उनकी जगह रवि किशन ने कुछ एपिसोड्स तक वीकेंड का वार एपिसोड किया था। साथ ही सलमान खान की साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण-अर्जुन भी देशभर के सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। ………………………………. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- सलमान खान से मिलकर हिना हुईं इमोशनल:कैंसर से लड़ाई पर एक्टर ने दी हिम्मत, बोले- आप एक फाइटर हैं एक्ट्रेस हिना खान, जो ‘बिग बॉस 11’ की पहली रनर-अप रही हैं, हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। इस एपिसोड में हिना का दिल छूने वाला सफर और इमोशनल पल देखने को मिला। कुछ महीने पहले हिना ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। पूरी खबर पढ़िए… सलीम खान@89 बदनामी न हो इसलिए दूसरी शादी की:सलमान की फीस जमा नहीं कर पाए तो खुद को दी सजा हिंदी सिनेमा के मशहूर राइटर सलीम खान 24 नवंबर को 89 साल के हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे सलीम खान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के रिश्तों की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा