साल 1999 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म हम साथ साथ हैं ब्लॉकबस्टर रही थी। माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म में काम करना चाहती थीं, लेकिन सूरज बड़जात्या ने उनकी जगह तबू को कास्ट किया था। अब उन्होंने माधुरी को फिल्म में न लेने का कारण बताया है। डायरेक्टर की मानें तो वो नहीं चाहते थे कि माधुरी फिल्म में सलमान खान की भाभी का रोल करें। हाल ही में सूरज बड़जात्या ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित को हम साथ साथ हैं में न लेने की वजह बताई। उन्होंने कहा, सच बात ये है कि माधुरी का मेरे पास कॉल आया था। उन्होंने कहा था मैं ये पिक्चर करूंगी। मैंने माधुरी से कहा था कि मैं पहली बार मेल डोमिनेटेड पिक्चर बना रहा हूं। अगर मैं सलमान के अपोजिट आपको कास्ट करता हूं, तो रोल छोटा है और अगर में मोहनीश बहल के साथ लेता हूं तो आप सलमान की भाभी हो जाएंगी। वो इतनी बेहतरीन शख्सियत हैं कि उन्होंने मुझसे कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता। मुझे उनके साथ काम करने में अच्छा लगता। लेकिन मैंने कहा कि मैं ये करने में कंफर्टेबल नहीं होता। फिल्म हम साथ-साथ की कास्टिंग में सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, सलमान उस समय स्टार थे। अगर में उनके साथ माधुरी को कास्ट करता तो क्या भाभी के रूप में जनता उन्हें एक्सेप्ट करती। ऐसे में हमने तबू को कास्ट किया। तबू की एक इमेज थी। सोनाली बेंद्रे से पहले रवीना टंडन को ऑफर हुआ था रोल फिल्म हम साथ साथ हैं में प्रीति का रोल प्ले करने का पहला ऑफर रवीना टंडन को दिया गया था। हालांकि रवीना उस समय मल्टीस्टारर फिल्म नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में बाद में सोनाली बेंद्रे को कास्ट किया गया। वहीं मोहनीश बहल से पहले विवेक का रोल अनिल कपूर और बाद में ऋषि कपूर को ऑफर हुआ। दोनों ने ये रोल रिजेक्ट किया, तब जाकर मोहनीश ऑनबोर्ड आए। वहीं विवेक की पत्नी साधना के रोल के लिए पहले माधुरी दीक्षित और फिर मनीषा कोइराला के नामों पर चर्चा हुई। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या माधुरी को सलमान की भाभी का रोल नहीं देना चाहते थे, क्योंकि इससे पहले वो हम आपके हैं कौन में साथ नजर आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ मनीषा कोइराला ने फिल्म मन की शूटिंग में व्यस्त होने पर फिल्म ठुकरा दी थी। बताते चलें कि विवेक के रोल के बाद आनंद का रोल भी ऋषि कपूर को दिया जाने वाला था, लेकिन उन्होंने ये रोल भी ठुकरा दिया था। बाद में ये रोल महेश ठाकुर ने निभाया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस ओटीटी 4 हुआ कैंसिल:अब सिर्फ BB 19 पर फोकस करेंगे मेकर्स; टीवी के बजाय जियो हॉटस्टार पर आ सकता है शो
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना:पोस्ट शेयर करते हुए दी जानकारी, कहा- अपना ख्याल रखें और मास्क जरूर पहने
चहल की खास चीज चुराना चाहती हैं RJ महवश:केयरिंग इंसान बताते हुए तारीफ में बोलीं- जिन्हें प्यार करते उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं