माधुरी दीक्षित ने हाल ही में फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को लेकर बात की। एक इंटरव्यू के दौरान, एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को शरारती बताया और कहा कि वह बहुत चंचल और मस्ती करने वाले हैं। लेकिन उनके अंदर एक काफी शांत स्वभाव भी है। इसके अलावा, माधुरी ने घाघरा सॉन्ग को लेकर भी बात की। पिंकविला के साथ बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘ये जवानी है दीवानी फिल्म में मैंने घाघरा गाने पर डांस किया था। मुझे यह गाना करते हुए बहुत मजा आया, क्योंकि सबसे पहले गाना तो शानदार था। लेकिन जिस तरीके से इसे फिल्माया गया। वह और भी ज्यादा बेहतरीन था। यह फिल्म में एक ऐसे मोड़ पर आता है, जहां यह सभी को हैरान कर देता है।’ माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, ‘इस गाने में मेरे साथ रणबीर कपूर भी थे। उनके साथ काम करना बहुत ही ज्यादा मजेदार था। वह बहुत शरारती हैं, लेकिन आप जान नहीं सकते, वह बहुत शांत भी होते हैं।’ माधुरी दीक्षित ने अपने आइकॉनिक गानों के सलेक्शन के बारे में कहा, ‘मैंने सोचा था कि वैसे चोली के पीछे गाने कर लिए हैं, चलो अब घाघरा पर डांस करते हैं। इतना ही नहीं, मैंने द फेम गेम के लिए दुपट्टा मेरा भी किया, तो अब दुपट्टा भी हो गया।’ साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी जबरदस्त हिट रही थी। 320 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। बता दें, माधुरी दीक्षित हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बेटियों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती थीं श्रीदेवी:खुशी कपूर बोलीं- मां शर्माती थीं, इसलिए मैं और जाह्नवी चोरी-चुपके उनकी फिल्में देखते थे
ड्रग्स एडिक्ट के टैग के चलते डिप्रेस्ड थीं ईशा देओल:सच साबित करने के लिए मां हेमा मालिनी से ब्लड टेस्ट तक करवाने के लिए कहा
एक्टिंग छोड़कर ऑटो-रिक्शा चलाना चाहते थे अमिताभ बच्चन:KBC में कहा- फिल्में फ्लॉप होने से निराश था, लेकिन फिर जंजीर ने बदली किस्मत