साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगे थे। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में आलोक के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने इस मुद्दे पर बात की। ‘हम आपके है कौन’ के सेट पर किया था हंगामा हिमानी ने बताया कि आमतौर पर आलोक ठीक रहते हैं पर रात के 8 बजे के बाद वो बदल जाते हैं। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘आलोक नाथ सेट पर भले ही अच्छे तरह से व्यवहार करते थे लेकिन शराब पीने के बाद वह एकदम बदल जाते थे।’ एक्ट्रेस ने ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान की एक घटना को याद किया, जिसमें एक्टर ने शराब के नशे में हंगामा किया था। ड्रिंक करने के बाद अलग इंसान बन जाते हैं हिमानी ने आगे बताया, ‘मैंने उनके साथ पहले भी बहुत काम किया है और उनके साथ सबसे बड़ी बात ये है कि जब वह शराब नहीं पीते हैं तो वह संस्कारी होते हैं। उनकी पर्नसालिटी एकदम जैकिल और हाइड जैसी थी। NSD में हुई एक घटना को छोड़कर, मुझे उनसे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि कुछ ड्रिंक्स लेने के बाद वह एक अलग इंसान बन जाते हैं।’ एक बार फ्लाइट से उतारा गया था हिमानी ने बताया कि एक बार आलोक नाथ फ्लाइट में भी शराब पीने के बाद बेकाबू हो गए थे। उनकी पत्नी के साथ एक्ट्रेस ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की थी। साथ ही उन्हें आगाह किया था कि वो संभल जाएं। वरना उनको फ्लाइट से उतार दिया जाएगा। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक्टर को एक बार पहले भी फ्लाइट से उतारा जा चुका था। राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने लगाए थे रेप के आरोप साल 2018 में आलोक के ऊपर राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए थे। इसके अलावा संध्या मृदुल और नवनीत निशान जैसी एक्ट्रेसेस ने भी उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद से आलोक सिर्फ दो ही फिल्मों ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आए हैं। अब वो किसी फंक्शन में भी नजर नहीं आते।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा:पिता सुनील का खुलासा, बोले- एक दिन उसने कहा, बाबा मुझे फिल्में नहीं करनी है
अपनी तस्वीरें पोस्ट कर फंसीं जेनिफर लोपेज:एक्ट्रेस के खिलाफ दायर किया मुकदमा, 1 फोटो के मांगे 1 करोड़ 25 लाख रुपए
सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुसा शख्स:कार में छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा था, सिक्योरिटी ने पुलिस को सौंपा; छत्तीसगढ़ का रहने वाला है