May 12, 2025

‘मुंबई आएगा तो थप्पड़ जरूर मारूंगा’:सिंगर मीका सिंह ने खुलेआम दी केआरके को चेतावनी, वीडियो में सिंगर को कहा था- अनपढ़, गधा

कुछ समय पहले ही स्वघोषित क्रिटिक केआरके ने वीडियो जारी कर मीका सिंह के लिए अनपढ़, गधा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और साथ ही कहा कि मीका और कपिल शर्मा को उनके गार्ड ने थप्पड़ मारा था। अब इस पर मीका सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने केआरके को कॉल कर धमकाया था। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में मीका सिंह ने केआरके पर कहा है, वो शुरू से मेरा बच्चा है। न्यू ईयर में मैंने उसको मैसेज किया, हैप्पी न्यू ईयर। मुझे लगा सीधा गालियां दूंगा, तो उसकी फैमिली न सुन ले। पहले मैंने माहौल बनाया, कैसे हो केआरके बेटा, कहां हो। उसने कहा मैंने दुबई छोड़ दिया। मैंने कहा मैं कौन सा दुबई आ रहा हूं। आगे मैंने कहा, हैप्पी न्यू ईयर, भाभी को, बच्चों को। मैंने देखा कि कोई उसके आसपास नहीं है, फिर मैंने कहा, गधे तूने मुझे फिर गालियां दे दी। तू पागल तो नहीं है साले। उसने कहा, भाई तूने गलत बात की, तूने ये कहा, तूने वो कहा। आगे मीका ने कहा, मैंने उससे कहा, सुन मैं तुझसे प्यार बड़ा करता हूं, तू मुंबई जब आएगा, तो मैं तुझे थप्पड़ जरूर मारूंगा। ये तुझे जहां बोलना है बोल दे। तो मुझे बोलता है, हैप्पी न्यू ईयर। उसने जवाब नहीं दिया, बस बोला- हैप्पी न्यू ईयर भाई, मैं लंदन चला गया हूं। मैंने उससे कहा, तू जब भी मुझे मिलेगा, एक मेरा ड्यू है, चाहे मैं मीडिया के सामने मारूं, या अकेले मारूं। गलती क्या है तेरी, वो मैं मिलकर बताऊंगा। क्या है मीका सिंह- केआरके का विवाद दरअसल, कुछ समय पहले मीका सिंह ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो केआरके से दुबई में मिले थे और बदतमीजी की थी। अगले दिन मीका ने कहा था कि उन्हें कुछ भी याद नहीं। केआरके का दावा- गार्ड ने मीका-कपिल को मारे थप्पड़ इस पर केआरके ने कहा, ये अनपढ़, गंवार बिल्कुल सही कह रहा है। ये मुझे दुबई में मिला था। ये काफी दिनों से मुझे कॉल कर रहा था और कह रहा था आपसे मिलना है। मैंने कहा आ जाओ। तो इसने वादा किया, लेकिन नहीं आया। दूसरे दिन मैंने उसके मैनेजर से पूछा कि जब इसने कहा था कि आएगा तो क्यों नहीं आया। इसके मैनेजर ने मुझे बताया कि वो बहुत डर रहा है। उसे लग रहा है कि वो मेरे घर पर आएगा तो मैं उसे किडनैप कर लूंगा। मैंने उसके मैनेजर से कहा कि मुझे इस फकीर को किडनैप करके क्या मिलेगा। इसके पास है क्या जो मुझे देगा। अगर कोई अमीर आदमी हो उसे किडनैप किया जाए तो उससे कुछ मिल भी सकता है। आगे केआरके ने बताया है, इसके मैनेजर ने मुझसे कहा आप होटल में ही आ जाओ। ये दुबई के एक होटल में ठहरे हुए थे। उस वक्त हनी सिंह बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। जो लोग शो करवा रहे थे, उन्होंने हनी सिंह को बहुत बड़ा सुइट दिया हुआ था और इस लुक्खे सिंगर को एक छोटा सा रूम दिया था, जिसमें एक बेड पड़ा हुआ था। तो हम लोग हनी सिंह के रूम में गए, इसके रूम में नहीं बैठे। केआरके ने बताया है कि मीका ने उन्हें शो देखने बुलाया था, लेकिन वो बहाना बनाकर निकल गए। आगे केआरके ने मुंबई में हुई मीका और कपिल से मुलाकात की बात की। उन्होंने कहा, मीका सिंह ने इंटरव्यू में कहा था कि ये और कपिल शर्मा मेरे घर आए थे और भारी बदतमीजी की थी। हुआ ये था कि रात में इन दोनों ने पी हुई थी। कपिल शर्मा और ये घटिया सिंगर मेरे घर पर आए। उन्होंने घर आकर सिक्योरिटी से कहा कि भाई से मिलना है। सिक्योरिटी ने उन्हें कहा कि भाई सो रहे हैं, अभी नहीं मिल सकते। इन दोनों ने घर के नीचे फोटो खिंचवाए और मिलने की जिद करने लगे। दोनों ने पी हुई थी। सिक्टोरिटी गार्ड ने इनसे जाने को कहा, लेकिन ये जाने को तैयार नहीं थे। तो मेरे सिक्योरिटी गार्ड ने इन दोनों को 2-2, 3-3 तमाचे खींचे। केआरके ने कहा कि अगली सुबह उन्होंने देखा कि कपिल ने कुछ ट्वीट किए हैं, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया पर बहस हुई थी। केआरके ने ये भी दावा किया कि अगले दिन उन्होंने मीका के घर जाकर उन्हें थप्पड़ मारा था। सलमान खान की फिल्म से शुरू हुआ था विवाद सलमान की राधे के निगेटिव रिव्यू के कारण केआरके को सलमान ने नोटिस भेजा था। दरअसल, जब मीका ने सलमान का पक्ष लिया तो केआरके ने उन्हें चिरकुट सिंगर बताया था। इसके बाद उनकी तूतू-मैंमैं शुरू हो गई। एक फैन को जवाब देते हुए मीका ने सोशल मीडिया पर पंजाबी में लिखा था, “वह बॉलीवुड के सिर्फ सीधे-सादे लोगों को चुनता है। अपने बाप से नहीं उलझेगा। मेरे बेटे को कहो कि कृपया मुझे अनलॉक करे। मैं करन जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं। उसका बाप हूं।”बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.