January 21, 2025
मुंबई कॉन्सर्ट की एडवाइजरी पर दिलजीत का जवाब:बोले भगवान शिव ने जहर कंठ में रोका, मैं बुरी चीजों को अंदर नहीं जाने दूंगा

मुंबई कॉन्सर्ट की एडवाइजरी पर दिलजीत का जवाब:बोले- भगवान शिव ने जहर कंठ में रोका, मैं बुरी चीजों को अंदर नहीं जाने दूंगा

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया। जिसे लेकर चंडीगढ़ में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर आई बाधाओं पर उन्होंने मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें जारी हुए नोटिस और एडवाइजरी को लेकर निशाना साधा। दिलजीत ने समुद्र मंथन का उदाहरण दिया। दिलजीत ने मुंबई में शो के दौरान कहा कि मैंने अपनी टीम से पूछा कि हमारे लिए कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं की गई। रात तक कुछ भी नहीं जारी हुआ था, मगर सुबह पता चला कि कॉन्सर्ट को लेकर ए़डवाइजरी कर दी गई है। इस पर दिलजीत ने अपने फैंस से कहा कि आप फिक्र नहीं करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर है, आप सिर्फ मस्ती करें। आगे दिलजीत ने कहा- सुबह योग करते में हुए ख्याल आया कि जब समुद्र मंथन के दौरान देवताओं ने अमृत पिया था और भगवान शिव ने जहर का प्याला। वो जहर भगवान ने अपने अंदर नहीं निगला था, उन्होंने उक्त जहर अपने कंठ में रख लिया था। इसलिए हम भी बुरी चीजें अपने अंदर नहीं जाने देंगे। आखिरी में दिलजीत ने कहा कि आज हम डबल मजा करेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए शो में दिया था बयान दिलजीत दोसांझ ने बीते दिनों हुए चंडीगढ़ शो में कहा था कि जब तक सरकार में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है, तब तक वहां कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। मगर सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस बयान को पूरे भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ कर देखा जाने लगा। जिसके चलते आज उन्हें अपने बयान पर स्पष्ट करण देना पड़ गया। जिसे बाद में डिलीट कर दिया। देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट बता दें कि दिलजीत 26 अक्टूबर 2024 से पूरे भारत में टूर कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस टूर को दिल-लुमिनाटी टूर नाम दिया है। इसके तहत उन्होंने अपना पहला शो दिल्ली में 26 अक्टूबर को किया था। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में उन्होंने शो किया। अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इसके बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में कॉन्सर्ट कर दिलजीत अपना टूर संपन्न करेंगे। उन्होंने देश के कुल 10 बड़े शहरों को अपने टूर के लिए चुना था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.