फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ब्राह्मणों पर किए एक आपत्तिजनक कमेंट के चलते विवादों से घिर चुके हैं। इंदौर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई हैं। अब चाणक्य सेना और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नेता सुरेश मिश्रा ने ऐलान किया है कि वो अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले शख्स को 1 लाख रुपए का इनाम देंगे। अनुराग कश्यप का बयान सामने आने के बाद चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ जैसे कई संगठनों ने मिलकर एक बैठक की थी। इस बैठक की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाणक्य सेना के प्रमुख पंडित सुरेश ने की। सुरेश मिश्रा ने बैठक में कहा है कि अनुराग कश्यप जैसे लोग, जो ब्राह्मणों के बारे में निराधार बातें फैलाते हैं और सामजिक अशांति को बढ़ावा देते हैं, उनसे सख्ती से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के खिलाफ बात करने वाले लोगों को भरे समाज में शर्मिंदा किया जाना चाहिए, जिससे एक उदाहरण बने। उन्होंने ये भी घोषणा की है कि ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। गहना वशिष्ट ने भी की अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत एक्ट्रेस गहना वशिष्ट ने भी 21 अप्रैल को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर अनुराग कश्यप के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने फिल्ममेकर के बयान की कड़ी निंदा की है। क्या है पूरा विवाद p>अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, हालांकि जातिवाद के आरोप लगने के बाद फिल्म का टालना पड़ा है। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं। इसकी रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर चंद पोस्ट शेयर की थीं। इसके बाद अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांगी अनुराग के कमेंट के स्क्रीनशॉट वायरल होने पर उन्हें धमकियां दी जाने लगीं, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने लिखा- मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं। तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी। लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने भी भड़कते हुए अनुराग कश्यप को खुली चेतावनी दे दी है। मनोज मुंतशिर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर कहा है- आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर लीगेसी को दूषित कर पाओ। फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर दी है, तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि किस किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है। अपने वीडियो में मनोज मुंतशिर ने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर आजाद, पेशवा बाजीराव, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, आदिगुरू शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी बाजपेयी, तात्या टोपे, जैसे ब्राह्मणों का नाम लेते हुए कहा, तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी। मैं एक ब्राह्मण तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं, इस वीडियो में कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नामों में से कोई एक नाम चुनकर बता दो, तस्वीर भेजना मेरा काम है। और अगर गुर्दे में इतना दम नहीं है जो अपनी बोली हुई बातों पर अटल रह पाओ, तो भाईसाहब एक बहुत बड़े आदमी ने कहा है कि रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगह हैं, लेकिन रहने के लिए सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो। आगे उन्होंने कहा, तुम्हारी घिनौनी सोच पर दया दिखाते हुए ब्राह्मण तो शायद क्षमा भी कर दें, हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को, सनातन द्रोहियों को, देश को तोड़ने और एकता को खंडित करने वालों को कभी क्षमा नहीं करेगा। 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। फिल्म पर जातिवाद फैलाने के इल्जाम लगाए गए। विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। वहीं, सीबीएफसी ने इसे ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कई बदलाव करने के लिए भी कहा। फिल्म में से हटाए गए कई शब्द बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड:पंखे से लटका मिला शव, आर्थिक तंगी से तंग आकर दी जान
उदयपुर के युवक ने ‘केसरी 2’ में गाया इमोशनल-सॉन्ग:कहा-मुंबई में सफलता पाना मुश्किल नहीं, बस पूरी लगन के साथ काम करना जरूरी
टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा!:मुंबई पुलिस को कॉल कर बोला शख्स- एक्टर को मारने के लिए मिले 2 लाख; गिरफ्तारी के बाद बताया सच