मुकेश खन्ना हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के रूप में नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने पहली बार गायन भी किया है। जहां एक ओर कुछ लोग उनकी ट्रोलिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे उनकी फिल्म ‘शक्तिमान’ की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। मुकेश खन्ना ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान फिल्म ‘शक्तिमान’ को लेकर कई खुलासे भी किए। आइए जानते हैं कि मुकेश खन्ना ने बातचीत में ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के बारे में क्या कहा.. ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ में आपने पहली बार गीत गाए हैं, कैसे अनुभव रहे? मैं बाथरूम सिंगर था। तलत महमूद साहब मेरे फेवरेट रहे हैं। मेरा सिंगर बनने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैंने इस गाने में शान और जावेद अली को रिप्लेस किया है। कोई यह नहीं कहेगा कि मैंने बेसुरा गाया है। गाने का प्रोसेस क्या था, उसके बारे में कुछ बताएं? गाने को बनने में 6 महीने लग गए। पहले ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की’ करने वाला था। वीडियो की शूटिंग भी हो गई थी, लेकिन मुझे लगा कि आज के बच्चों को गूगल मैप में सब दिखता है। इसके अलावा गाने के राइट्स को लेकर भी प्रॉब्लम आ रही थी। गाने के राइट्स को लेकर क्या प्रॉब्लम आ रही थी? ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की’ फिल्म ‘जागृति’ का गाना है, इसके राइट्स सारेगामा के पास हैं। गाने के राइट्स को लेकर जब उनसे बात हुई तो बोले कि प्रॉफिट में 70 प्रतिशत उनकी हिस्सेदारी होगी और 30 प्रतिशत हमारी होगी। मुझे उनकी यह डील अच्छी नहीं लगी। हमने सोचा कि कुछ ओरिजनल गानों पर काम करते हैं। जब गीतकार दीपक त्रिपाठी ने ‘कथा आजादी के वीरों की’ लिखी तो मुझे लगा कि यह गाना तो मैं भी गा सकता हूं। अगर अमिताभ बच्चन साहब ‘आओ बच्चों तुमको शेर की कहानी सुनाते हैं’ गा सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं गा सकता। लेकिन इस गाने को देखकर लोगों ने कुछ और ही राय बना ली? लोग यह समझने लगे कि इस गाने माध्यम से यह बताने आया हूं कि मेरी फिल्म ‘शक्तिमान’ का शक्तिमान कौन होगा? जबकि ऐसा नहीं है। ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ के जरिए बच्चों को शिक्षित करने आया हूं, जो पहले से शक्तिमान करते आया है। आज के बच्चों की सोच बहुत बुरी हो गई है। एक अभिनेत्री को तो यह नहीं पता था कि संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था। मैंने सोचा कि शिक्षा बांटने का अधिकार पुराने शक्तिमान के पास है, तो क्यों ना अपने सुपर टीचर के एलिमेंट के साथ आए। ‘कथा आजादी के वीरों की’ में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया है। आज की पीढ़ी को यह बताने आया हूं कि यही हमारे असली हीरो हैं। शक्तिमान फिल्म को लेकर आपका क्या एम्बिशन है, फिल्म को किस रूप में देखना चाहते हैं? हर बंदा चाहता है कि उसके टीवी शो पर फिल्म बने, लेकिन मैं किसी के पास फिल्म बनाने के लिए नहीं गया। अगर आज भी दूरदर्शन या किसी और चैनल से अनुमति मिल जाए तो शक्तिमान पर 1000 एपिसोड बना सकता हूं। फिल्म बनाने के लिए खुद सोनी वाले मेरे आप आए, जिन्होंने ‘स्पाइडर मैन’ जैसी कई बनाई हैं। मैंने उनसे एग्रीमेंट में लिखवा लिया था कि आप शक्तिमान के सात आदर्शों को नहीं बदलेंगे। फिल्म शुरू होने में देरी इसलिए हो रही कि सबको पता है कि कास्टिंग पर अटक गया हूं। कास्टिंग को लेकर क्या समस्या आ रही है? मैं शक्तिमान के लिए ऐसा एक्टर चाहता हूं, जिसके चेहरे पर सौम्यता हो। उसके अंदर शिक्षक के गुण हो। मैंने मजाक में एक बार कह दिया था कि टाइगर श्रॉफ बच्चों को क्या सीखा पाएगा। बच्चे खुद उससे बोलेंगे कि मेरे साथ बैठ जाओ। रणवीर सिंह मेरे पास तीन घंटे बैठकर गए, लेकिन उनमें मुझे शक्तिमान नहीं दिखा। मेरा मानना है कि अलाउद्दीन खिलजी का रोल जिसने किया है, वो शक्तिमान कैसे बन सकता है। शक्तिमान, राम और कृष्ण के लेवल का किरदार है। जरूरी नहीं कि शक्तिमान कोई बड़ा स्टार ही बने। हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, मैं तो चाहता हूं कि पूरे देश में शक्तिमान के लिए ऑडिशन हो। सुनने में आ रहा है कि कोई नया शो लेकर आने वाले हैं? ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक वेब सीरीज ‘मार्शल’ की योजना बना रहा हूं। मैं इस शो में सेवानिवृत्त रॉ अधिकारी की भूमिका में नजर आऊंगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रोज चिंता में रहते हैं दिलजीत दोसांझ:कहा- मुझे इतनी टेंशन होती है, बता भी नहीं सकता, फैंस को दी इससे निजात पाने की खास सलाह
मां सलमा का हाथ थामे नजर आए सलमान खान:फैमिली फोटो में दिखा पूरा खान परिवार, सोहेल ने बताया किसे चौथा बेटा मानते हैं पिता सलीम खान
पुष्पा-2ः द रूल की शूटिंग पूरी:अल्लू अर्जुन ने लिखा- पुष्पा की 5 साल की जर्नी पूरी हो गई, शूटिंग में देरी के चलते पोस्टपोन हुई थी फिल्म