मुकेश खन्ना ने हाल ही में बताया कि उनको कॉमेडियन कपिल शर्मा किस वजह से पसंद नहीं हैं। एक्टर का आरोप है कि कपिल ने एक अवार्ड शो में उनके साथ बदतमीजी की थी। मुकेश खन्ना ने पॉडकास्ट अनसेंसर्ड विद शार्दुल में बातचीत की। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके बिना कहे ही उनके पैर छूता है। मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कई बार कपिल शर्मा को लेकर बात की है। कपिल शर्मा मे तमीज नहीं है- मुकेश एक्टर ने कहा, ‘मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया। जिससे वो समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री में रियलिटी में कैसे काम करते हैं। मुझे गोल्ड अवार्ड्स में एक अवार्ड दिया जा रहा था और कपिल शर्मा जो कि इंडस्ट्री में नया-नया आया था। वो कॉमेडी सर्कस कर रहा था, उसको भी वहीं पर अवार्ड दिया जा रहा था। वह मेरे पास आकर बैठ गया और उसने मुझे पहचाना तक नहीं। वह लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा। जब उसका नाम आया तो उसने अवार्ड लिया और उठकर चला गया।’ हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है- मुकेश इस बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री के कई लोगों का जिक्र किया। एक्टर ने कहा ‘मैं अमिताभ जी से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूं। मैं लंदन से वापस आ रहा था और वह भी उसी फ्लाइट में थे। हम दोनों एक-दूसरे के दोस्त नहीं हैं, लेकिन वह जानते हैं कि हम दोनों एक्टर हैं इसलिए हम दोनों ने बात की। ऐसे ही एक बार ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे। वह मुझसे खुद आकर मिले और कहा, ‘इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं।’ मेरा यही मानना है कि भले ही आप कभी किसी से मिले न हों, लेकिन फिर भी आप उन्हें दिख जाओ तो एक-दूसरे से मिलना चाहिए। यह हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा ने कोई तहजीब नहीं दिखाई।’ भीष्म की भूमिका से मिला फेम बता दें, मुकेश खन्ना ने 1988 में टेलीविजन सीरीज महाभारत में भीष्म की भूमिका निभाई। इसी से उनको फेम मिला। इसके बाद वह कई फिल्मों में भी नजर आए। उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म पुरुषोत्तमदु में प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण के साथ देखा गया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर