हॉलीवुड की पॉप्युलर एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। क्या है फिल्म की कहानी है?
‘मुफासा: द लायन किंग’ में रफीकी को प्राइड लैंड्स के राजा की कहानी बताने के लिए जोड़ा गया है। इसमें एक अनाथ शावक मुफासा और एक दयालु शेर टाका की कहानी है, जो शाही परिवार का उत्तराधिकारी होता है। दोनों मिलकर अपनी यात्रा पर निकलते हैं, जहां वे कुछ खास दोस्तों के साथ नई चुनौतियों का सामना करते हैं। इन सितारों ने फिल्म के किरदारों को दी अपनी आवाज
शाहरुख खान और महेश बाबू ने हिंदी और तेलुगु में मुफासा को अपनी आवाज दी है। अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि तमिल अभिनेता अर्जुन दास तमिल में मुफासा की आवाज होंगे। इसके अलावा, कई अन्य सितारों ने भी फिल्म में डबिंग की है। मुफासा: द लायन किंग (हिंदी) मुफासा: द लायन किंग (तमिल) मुफासा: द लायन किंग (तेलुगु)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजेश खन्ना के साथ रिलेशन में रहीं अनीता आडवाणी बोलीं:हमारे बीच कभी-कभार मारपीट होती थी, लेकिन वे हिंसक नहीं थे
‘सनम तेरी कसम टाइटल हिमेश ने फ्री में दिया’:डायरेक्टर बोले- पार्ट वन जहां खत्म हुई, पार्ट-2 की कहानी वहीं से होगी शुरू
छोटे शहर के जुनूनी दोस्तों की कहानी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव:मेकर्स बोले- हमारी नजर में नासिर हीरो, ग्लोबल लेवल पर पसंद की जाएगी फिल्म