फैशन जगत सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 में इस बार दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रचा। वह पहले पंजाबी गायक और अभिनेता हैं, जो इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल हुए। उन्होंने अपने शानदार ‘महाराजा-प्रेरित’ ड्रेस में पंजाब की विरासत को तो दिखाया ही, इसके साथ पंजाबी गुरमुखी लिपि को अपने कपड़ों में शामिल कर मातृभाषा और संस्कृति की अनूठी पहचान भी स्थापित की। इस इवेंट में हॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड के भी कई बड़े चेहरे भी पहुंचे। ब्लैक ड्रेस में शाहरुख खान दिखे, लेकिन दिलजीत दोसांझ के पंजाबी सभ्यता से प्रेरित ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस महाराजा स्टाइल ड्रेस की हर जगह तारीफ हुई। न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ इवेंट मेट गाला, जिसे “कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला” या “मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट” भी कहा जाता है, न्यूयॉर्क शहर में हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित होने वाला एक फंडरेज़िंग इवेंट है। इसका आयोजन न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य म्यूजियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाना होता है। यह केवल एक फैशन शो नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन, कला और संस्कृति का संगम होता है, जिसमें दुनिया भर के मशहूर डिजाइनर, अभिनेता, गायक, कलाकार और प्रभावशाली लोग हिस्सा लेते हैं। हर साल मेट गाला की थीम अलग होती है, और उसी के अनुसार मेहमान विशेष रूप से डिजाइन किए गए परिधान पहनते हैं। मेट गाला 2025 की थीम क्या थी? इस साल मेट गाला 2025 की थीम थी “स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकिनिंग फैशन”, यानी “नींद में सोई सुंदरियां: फैशन का पुनर्जागरण”। इस थीम के तहत पुराने और ऐतिहासिक डिजाइनों को आधुनिक नजरिए से पेश किया गया। दिलजीत दोसांझ का लुक भी इसी विचारधारा से मेल खाता था- जिसमें उन्होंने एक महाराजा जैसे लिबास में पारंपरिक भारतीय शान और आधुनिक फैशन का अद्भुत संगम दिखाया। कइयों ने इस ड्रेस को महाराजा रणजीत सिंह के बेटे दिलीप सिंह से इंस्पायर्ड बताया तो किसी ने इसे पटियाला स्टाइल कहा। दिलजीत का पहनावा और सांस्कृतिक संदेश दिलजीत ने जो पोशाक पहनी, वह भारतीय, खासकर पंजाबी, राजाओं से प्रेरित थी, इसमें कढ़ाईदार शेरवानी, मोतियों की माला, और पगड़ी शामिल थी। लेकिन सबसे अनोखी बात थी उनके आउटफिट पर उकेरी गई पंजाबी गुरमुखी लिपि। इन अक्षरों ने न केवल फैशन को पंजाबियत से जोड़ा, बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दिया कि भारतीय भाषाएं और संस्कृति भी वैश्विक मंच पर गर्व के साथ प्रस्तुत की जा सकती हैं। तस्वीरों में दिलजीत दोसांझबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया ‘जोकर’:टीवी एक्ट्रेस अवनीत की पोस्ट लाइक करने पर उड़ाया मजाक, भड़के फैंस ने दीं गालियां
जावेद अख्तर पर बिगड़े पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बोल:कहा- शर्म करो, मरने में 2 घंटे बचे हैं, पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी
विजय के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर हंगामा:थलपति की तरफ बढ़ा बुजुर्ग और बॉडीगार्ड ने तान दी बंदूक, यूजर्स ने उठाए सवाल