मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल मेट गाला थीम- Superfine: Tailoring Black Style (सुपरफाइनः टेलरिंग ब्लैक स्टाइ) रखी गई। ये मेट गाला इंडियन फैंस के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचकर इतिहास रच चुकी हैं। एक नजर बॉलीवुड हस्तियों के मेट गाला- 2025 लुक पर- मेट गाला के ये 5 इंट्रेस्टिंग रूल्स भी पढ़िए बदबू से बचने के लिए मेट गाला में प्याज, लहसुन पर प्रतिबंध- मेट गाला के रूल्स के अनुसार, डिनर मेन्यू की किसी भी डिश में प्याज या लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ये रूल स्ट्रिक्टली फॉलो किया जाता है। ये फैसला भीड़-भाड़ वाले मेट गाला में खुशबू बनाए रखने के लिए लिया गया था। नो सेल्फी- मेट गाला में नो सेल्फी पॉलिसी है। यहां पहुंचने वाले हर शख्स को रेड कार्पेट पर सिर्फ प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से ही फोटोज क्लिक करवाने की इजाजत है। हालांकि इस रूल के बावजूद कई हॉलीवुड सेलेब्स की मेट गाला के वॉशरूम से मिरर सेल्फी सामने आ चुकी हैं। नो स्मोकिंग- मेट गाला में सिगरेट पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अगर किसी को सिगरेट पीते देखा जाता है, तो उसे मेट गाला से बैन कर दिया जाता है। नो फ्री एंट्री- मेट गाला एक फंडरेजर इवेंट हैं। देखने में भले ही ये इनवाइट बेस्ड इवेंट लगता हो, हालांकि यहां पहुंचने वाले हर सेलेब को अपनी सीट के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। प्री-अप्रूव्ड ड्रेस- मेट गाला में हर किसी की नजरें सेलेब्स के आउटफिट्स पर होती हैं। इसे परफेक्ट बनाने के लिए हर सेलेब्स को अपने आउटफिट पहले से अप्रूव करवाने होते हैं। आउटफिट अप्रूव करने की जिम्मेदारी वॉग की एडिटर एना विन्टोर के पास है। जानिए क्या होता है मेट गाला? मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है, जो हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में सोसाइटी मिडनाइट डिनर के रूप में हुई थी। इस फैशन शो में देश-विदेश के सितारे एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर शिरकत करते हैं। कौन तय करता है मेट गाला की थीम मेट गाला का आयोजन और अध्यक्षता वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर 1995 से कर रही हैं। आमतौर पर इसका आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को किया जाता है। इसके अलावा एना विंटोर ही मेट गाला की थीम तय करती हैं। साथ ही मेहमानों का चयन भी एना विंटोर और उनकी टीम करती है। कब से इसमें भारतीय हस्तियों ने शिरकत की? मेट गाला भले ही दुनियाभर में काफी पहले शुरू हो गया था। लेकिन साल 2017 से इसमें इंडियन सेलेब्स ने शिरकत करना शुरू किया था। बता दें कि भारत की ओर से पहली बार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में डेब्यू किया था। साल 2023 में आलिया भट्ट ने इस शो में डेब्यू किया था। अब 2025 में कियारा आडवाणी डेब्यू करने जा रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर