January 22, 2025
मैनेजर के घर पहुंचे शाहरुख तो गुस्साए यूजर्स:बोले ‘बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जाते थे, जनाजे में जाने का वक्त नहीं मिला?’

मैनेजर के घर पहुंचे शाहरुख तो गुस्साए यूजर्स:बोले- ‘बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जाते थे, जनाजे में जाने का वक्त नहीं मिला?’

13 अक्टूबर को हुए NCP नेता बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में हर कोई शाहरुख खान की राह देख रहा था। लोगों को उम्मीद थी कि बाबा सिद्दीकी के करीबी दोस्त शाहरुख उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे लेकिन किंग खान वहां नजर नहीं आए। अब हाल ही में एक्टर को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी के घर के बाहर स्पॉट किया गया। एक्टर की कार पूरी तरह से कवर्ड थी मगर बताया जा रहा है कि शाहरुख उसमें मौजूद थे। वहीं उनके गार्ड्स कार को प्रोटेक्ट कर रहे थे। यूजर्स बोले- गम में शामिल होने का वक्त नहीं मिला?
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखकर यूजर ने शाहरुख से अपनी नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, ‘बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बड़े शान से जाते थे और उनकी मौत के दिन किधर थे शाहरुख आप?’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप ना तो बाबा सिद्दीकी के घर पर गए और ना ही उनके जनाजे में, वक्त नहीं मिला क्या?’ इसके अलावा कई यूजर्स ने शाहरुख को बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में ना पहुंचने के लिए ट्रोल किया है। शाहरुख ने मामले पर कोई ट्वीट भी नहीं किया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख से बाबा सिद्दिकी की दोस्ती उतनी ही खास थी, जितनी सलमान खान से थी। ऐसे में जब उनकी हत्या हुई तो हर किसी को उम्मीद थी कि सलमान के साथ-साथ शाहरुख भी वहां पहुंचेंगे। सलमान ने बाबा के घर जाकर उनके अंतिम दर्शन किए पर शाहरुख ना तो वहां नजर आए और ना ही उन्होंने इससे जुड़ा कोई ट्वीट किया। बीते 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इस मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं 3 फरार हैं। ………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…. 1. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी:सुनील दत्त को मेंटॉर मानते थे सिद्दीकी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सिद्दीकी के करीबी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलीम खान बोले-सलमान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया:माफी मांगने की कोई वजह नहीं, लॉरेंस की धमकी पर कहा- मकसद सिर्फ फिरौती राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे सलमान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.