मॉक टेस्ट के दौरान हुई थी ईशा-अविनाश की पहली मुलाकात:बोले- तब ज्यादा ध्यान नहीं दिया था, फिर बिग बॉस 18 से बॉन्ड बना

टीवी के स्टार्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बिग बॉस 18 में नजर आए थे। इस शो में दोनों की दोस्ती ने फैंस का दिल खूब जीता था। इसके बाद से ही फैंस चाहते थे कि दोनों एक बार फिर साथ में नजर आएं। अब हाल ही में उनका नया गाना ‘काल शा काला’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। इसी बीच ईशा और अविनाश ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 18 से शुरू हुई दोस्ती, पहली मुलाकात और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिरकार वे दोनों एक-दूसरे को कितना अच्छे से जानते हैं। पढ़िए इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश.. जब आप दोनों पहली बार मिले थे, तो एक-दूसरे के लिए कैसा इंप्रेशन था? जवाब/अविनाश- हमारी पहली मुलाकात मॉक शूट के दौरान हुई थी, लेकिन हम दोनों ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की थी। उस समय हमें एक सीन के लिए शूट करना था, तो हम उसी की तैयारी में व्यस्त थे। उस दौरान, ईशा ने मुझे मेकअप का ऑफर दिया था। मुझे ईशा से मिलकर काफी अच्छा लगा। सच कहूं तो मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा मॉक शूट वही था। हालांकि, उस समय मैंने ज्यादा नहीं सोचा था। मैं बस चाहता था कि वो शोज मुझे मिल जाएं। लेकिन पहले इंप्रेशन के बारे में यही था कि वह अच्छी हैं और अगर साथ में काम करेंगे तो अच्छा ही लगेगा। ईशा- उस समय मैं लगातार कई मॉक शूट कर रही थी। मैंने यह नोटिस किया था कि अविनाश ने ये मॉक शूट बहुत अच्छे से और सबसे बेहतरीन किया था। मुझे पूरी उम्मीद थी कि वो इसके लिए फाइनल हो जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके अलावा एक बार हम सैलून में मिले थे। उस समय उसे लगा था कि मैं उसे हेलो बोलूंगी, लेकिन मैंने नहीं बोला। अब हाल ही में मैंने उसे उस जगह की फोटो भेजी और कहा यही वो जगह थी, जहां मैंने तुम्हें इग्नोर किया था। लेकिन मेरा पहला इंप्रेशन बिग बॉस 18 का घर है। जहां इसने बहुत अच्छे से मेरे साथ व्यवहार किया। फैंस को आपके ब्लॉग्स बहुत अच्छे लग रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि आगे क्या कुछ नया होने वाला है? अविनाश और ईशा- हम ब्लॉग्स लगातार बनाते रहेंगे। कुछ नई चीजें आएंगी। हम अपने व्लॉग्स में काला शा काला के बीटीएस भी लेकर आएंगे। बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ सबसे ज्यादा मेमोरेबल मोमेंट्स कौन से थे? अविनाश- बिग बॉस 18 में ईशा के साथ सबसे ज्यादा मेमोरेबल मोमेंट ‘टाइम गॉड’ वाला था। ईशा- मेरे लिए तो बिग बॉस 18 में मेमोरेबल मोमेंट वो था जब साथ में ग्रीन टी पीते थे। आपके फैंस चाहते हैं कि आप साथ में और भी काम करे तो आप उन्हें क्या कहना चाहेंगे? अविनाश- सबसे पहले मैं अपने सभी चाहने वालों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मेरी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि मैं आपको इसी तरह आपका मनोरंजन करता रहूं। ईशा- जब भी मैं अपनी जिंदगी में कभी उदास महसूस करती हूं, तो मैंने हमेशा सबसे पहले सोशल मीडिया खोला है। मुझे जो प्यार मिलता है, उसे शब्दों में नहीं कह सकती। मैं उन्हें फैंस नहीं कहना चाहती, बल्कि वो मेरे लिए एक एक्सटेंडेड फैमिली जैसे हैं। इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया और यह जरूरी है कि हम आगे भी साथ रहें। ————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. बिग बॉस के बाद पहली बार साथ नजर आए ईशा-अविनाश:सॉन्ग ‘काला शा काला’ में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, बोले- सिंगल टेक में शूट हुआ गाना बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती तो फैंस के बीच काफी चर्चित रही है, लेकिन अब दोनों का साथ में पहला गाना ‘काला शा काला’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर