हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवाओं से सड़क पर इंटरव्यू के दौरान भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया। लेकिन वे इसका सही उत्तर नहीं दे सके। अब इस वीडियो पर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने उन युवाओं की कड़ी आलोचना की है, जो इस सामान्य प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाए। कंगना रनोट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर हमें खत्म कर देगी।’ जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, इस वीडियो को Gen Z Pulse नामक एक इंस्टाग्राम पेज की ओर से शेयर किया गया। इसमें एंकर एक ग्रुप में खड़ी लड़कियों से पूछती हैं, भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? इस पर एक लड़की जवाब देती है, मैं उनका नाम भूल गई, जबकि दूसरी लड़की कहती है, मुरुनाली… मुझे नहीं पता… मुरुनू या कुछ ऐसा ही है।’ इसके अलावा कुछ ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का नाम लिया है, जबकि एक और लड़की ने जवाहरलाल नेहरू का नाम लिया। जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कंगना कंगना रनोट जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हॉरर ड्रामा फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन और ‘टीन वुल्फ’ फेम टायलर पोसी भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने इस फिल्म के लिए लायंस मूवीज के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्देशन ‘न्यू मी’ और ‘टेलिंग पॉन्ड’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग रुद्र कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर