February 22, 2025
रणधीर कपूर शराब के कारण बबीता से अलग हुए थे:एक्टर ने कहा करियर के डाउनफॉल में लत लगी, वाइफ बुरा आदमी समझती थी

रणधीर कपूर शराब के कारण बबीता से अलग हुए थे:एक्टर ने कहा- करियर के डाउनफॉल में लत लगी, वाइफ बुरा आदमी समझती थी

वेटरन एक्टर रणधीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि एक समय था जब उनका फिल्मी करियर डाउनफॉल पर चला गया था जिसके कारण उन्हें शराब की लत लग गई थी और वे हमेशा नशे में रहते थे। वाइफ बबीता के साथ भी उनका बिहेवियर ठीक नहीं था। जिसकी वजह से दोनों अलग रहने लगे थे लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। शराब की लत के कारण रणधीर-बबीता अलग हुए रणधीर कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में बबीता से अनबन के बारे में बात करते हुए बताया था- ‘मेरा देर से घर वापस आना बबीता को बिल्कुल पसंद नहीं था, उस समय मुझे शराब की लत लग गई थी। जिसके कारण बबीता को लगता था कि मैं एक बुरा आदमी हूं। भले ही हमने लव मैरिज की थी, लेकिन मैं वैसे कभी नहीं रहना चाहता था जैसे कि वो चाहती थीं और वो मुझे वैसे एक्सेप्ट नहीं करना चाहती थीं, जैसा मैं था। रणधीर और बबीता साल 1988 में अलग हो गए थे। बबीता ने दोनों बेटियों के साथ रणधीर का घर छोड़ दिया था। उन्होंने दोनों बेटियों की परवरिश अकेले ही की। हालांकि अब पिछले काफी समय से दोनों साथ में रहते हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 1969 हुई रणधीर कपूर और बबीता की पहली मुलाकात साल 1969 में हुई थी। 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘संगम’ में बबीता के पिता हरी शिवदासानी सपोर्टिंग एक्टर थे, और रणधीर के पिता राज कपूर फिल्म के डायरेक्टर थे। इस दौरान दोनों अपने पिता के साथ सेट पर आते थे। इसके बाद दोनों की जान पहचान हो गई और दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे। साल 1971 में रणधीर ने फिल्म में ‘कल आज और कल’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने बबीता को भी कास्ट कर लिया। फिल्म कल, आज और कल में कपूर खानदान की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आईं- रणधीर, पिता राज और दादा पृथ्वीराज कपूर। पिता ने पूछा था- शादी करने का इरादा है या नहीं रणधीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर बबीता और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि मैं टाइम पास किए जा रहा था। मेरे पिता को हमारे रिलेशन के बारे में सब पता था तो उन्होंने एक दिन मुझसे कहा- ‘शादी करने का इरादा है कि नहीं?’ मैंने जवाब दिया कि अभी तो ऐसी प्लानिंग नहीं है, तो पापा ने मुझसे गुस्से में कहा, जब वो बुड्ढी हो जाएगी तो क्या तब उससे शादी करेगा? सच बताऊं तो मैंने बबीता को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था बल्कि मेरे पेरेंट्स ने मेरी तरफ से रिश्ता भेजा था।’ साल 1971 में हुई थी दोनों की शादी रणधीर कपूर और बबीता ने 6 नवम्बर 1971 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी में देव आनंद, धर्मेंद्र, अमिताभ और जया बच्चन, रेखा और राजेंद्र कुमार जैसे बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए थे। आखिरी बार साल 2014 में एक्टिंग करते दिखे थे रणधीर रणधीर से शादी के बाद बबीता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। क्योंकि कपूर खानदान की बहुएं फिल्मों में काम नहीं करती हैं। बबीता ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ 19 फिल्में की थी। उन्होंने साल 1966 की फिल्म दस लाख से डेब्यू किया था। वहीं, रणधीर कपूर साल 2014 में आखिरी बार फिल्म सुपर नानी में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.