February 19, 2025
रश्मिका मंदाना ने खुद को बताया हैदराबादी तो भड़के लोग:कहा अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए; कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से आती हैं

रश्मिका मंदाना ने खुद को बताया हैदराबादी तो भड़के लोग:कहा- अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए; कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से आती हैं

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद से आती हैं। रश्मिका की यह बात सुनकर उनके कन्नड़ फैंस नाराज हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस पर अपने रूट्स को भूलने का आरोप लगा दिया। दरअसल, पिछले दिनों रश्मिका मंदाना फिल्म ‘छावा’ की प्री-रिलीज इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान रश्मिका कहते हुए नजर आईं, ‘मैं हैदराबाद से हूं और मैं अकेली आई हूं। आज मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा हूं।’ रश्मिका का यह वीडियो सामने आती ही उनके कन्नड़ फैंस नाराज हो गए। किसी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘कभी-कभी मुझे आप पर दया आती है कि हमारे कन्नड़ लोगों से आपको इतनी निगेटिविटी मिलती है। लेकिन जब आप इस तरह के बयान देती हैं, तो मुझे लगता है कि वे सही हैं। आप इसी के हकदार हैं।’ इसके अलावा, कई और यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए। उन्होंने कहा कि भले ही आज रश्मिका बॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं। लेकिन उन्हें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर उनका समर्थन भी किया। कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से आती हैं रश्मिका रश्मिका मंदाना कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से हैं। उन्होंने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से एक अलग पहचान मिली थी। सिकंदर में नजर आएंगी रश्मिका फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.