सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। रश्मिका और सलमान खान की उम्र में 31 सालों का गैप है। अब सलमान ने कहा है कि एज गेप पर लोगों ने इतना नेगेटिव रिएक्शन दिया है कि उन्हें आने वाले सालों में जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसी कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम करने पर सोचना पड़ेगा। हाल ही में सिकंदर के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से यंग एक्टर्स के साथ काम करने पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, अब रश्मिका पर बात हो रही है। अब मैं सोचता हूं कि जितनी यंग लड़कियां हैं, अगर मैं उनके साथ काम करता हूं और वो बड़ी स्टार बन जाती हैं। उन्हें बड़ी और बेहतर फिल्में मिलेंगी, लेकिन फिर एज गेप ये वो होगा, आप लोगों ने तो इन लोगों का बेड़ागर्क कर दिया। अगर मुझे अभी जान्हवी या अनन्या या किसी के साथ काम करना है, तो मुझे 10 बार सोचना पड़ेगा।। लेकिन 10 बार सोचकर भी मैं करूंगा काम। ट्रेलर लॉन्च पर कहा था- रश्मिका को दिक्कत नहीं तो लोगों को क्यों है कुछ समय पहले भी सलमान खान से रश्मिका और उनके एज गेप पर सवाल किए गए थे। इस पर सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा था, ‘जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं हो रही है तो आपको क्यों हो रही है। इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’ बताते चलें कि फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को गजनी डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
3 दिनों में ही थिएटर से उतरने लगी सिकंदर:टिकट न बिकने पर कई शोज कैंसिल, मोहनलाल की L2: एंपुरान और डिप्लोमेट जैसी फिल्मों से रिप्लेस हुई
सलमान-आमिर फिर दिखेंगे स्क्रीन पर:‘अंदाज अपना अपना’ की दोबारा रिलीज, मेकर्स ने की घोषणा; लिखा- ‘पागलपन को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए
रेणुकास्वामी मर्डर केस:कन्नड़ एक्टर दर्शन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट के फैसले को कर्नाटक सरकार ने दी है चुनौती