झीलों की नगरी उदयपुर में बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सीक्रेट रखी गई इस शादी के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। उदयसागर झील स्थित होटल रैफल्स में शनिवार को महिला संगीत और रविवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी समारोह में सिंधु वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शादी के बाद सोमवार को वे अपने पति के साथ यहां से रवाना हुईं। सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का वीडियो सामने आया, जिसमें वे हैदराबाद एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं। वहां मौजूद यात्रियों और विजिटर्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो लिए और शुभकामनाएं दीं। उदयपुर के रैफल्स होटल में विवाह समारोह की तस्वीरें… उदयपुर में शादी के दौरान पीवी सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी। दोनों ने समारोह की एक तस्वीर साझा की। सिंधु और वेंकट दत्ता आज (24 दिसंबर) हैदराबाद में एक रिसेप्शन देंगे। उदयपुर की 3 लोकेशन पर हुईं रस्में, सजावट में राजस्थानी झलकबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
विक्की कौशल की छावा के मेकर्स को मंत्री की चेतावनी:कहा- छत्रपति की छवि धूमिल होना बर्दाश्त नहीं, आशुतोष राणा बोले- फिल्म विवाद के लिए नहीं बनती
सैफ पर हमले का मामले:संदिग्ध होने पर गिरफ्तार हुआ था, रिहा होकर बोला- जिंदगी बर्बाद हो गई, शादी टूटी, सैफ के घर के बाहर नौकरी मांगूंगा
कपड़ों और जूतों के लिए कृष्णा अभिषेक ने खरीदा 3BHKफ्लैट:बोले- वहां मैं रहता नहीं हूं, हर 6 महीने पर कलेक्शन अपडेट करता हूं