डायरेक्टर एस.एस. राजामौली फिल्म बाहुबली 3 बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पुरानी दोनों फिल्मों की तरह इस फिल्म में लीड रोल में प्रभास ही करेंगे। इस बात का खुलासा फिल्म कंगुवा के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने किया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म कंगुवा का भी सीक्वल बनेगा। बता दें, ज्ञानवेल 2015 की फिल्म बाहुबली के तमिल डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। लंबे गैप के बाद बाहुबली 3 बनाने की तैयारी में मेकर्स ज्ञानवेल ने कहा, ‘बाहुबली 3 प्लानिंग के स्टेज में है। मुझे पिछले सप्ताह फिल्म मेकर्स के साथ चर्चा के दौरान पता चला। उन्होंने एक के बाद एक बाहुबली 1 और 2 बनाई। लेकिन अब वे लंबे गैप के बाद बाहुबली 3 बनाने की योजना बना रहे हैं।’ ज्ञानवेल ने आगे कल्कि 2898 AD और सालार के सीक्वल का भी उदाहरण दिया, जिसे एक गैप के बाद बनाया जाएगा। ठीक इस तरह कंगुवा का भी सीक्वल बनेगा। ‘बाहुबली’ की फ्रेंचाइजी आगे बढ़ेगी कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान राजामौली से पूछा गया था कि क्या दो पार्ट आने के बाद फिल्म ‘बाहुबली’ की फ्रेंचाइजी आगे बढ़ेगी तो उन्होंने कहा था, ‘बाहुबली’ सिर्फ एनिमेटेड सीरीज में ही आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि इन्हें अन्य मीडियम में भी आगे बढ़ाया जाएगा। अभी इस प्लेटफॉर्म पर उसके बारे में बात करने का सही समय नहीं है।’ इस बात पर ‘बाहुबली’ के प्रोड्यूसर शोबू यरलागड्डा ने भी सहमति जताते हुए कहा, ‘बाहुबली’ सीरीज की अब तक की फिल्में तो केवल एक छोटा सा हिस्सा हैं। इस पर तो कई फ्रेंचाइजी बन सकती है।’ बाहुबली और बाहुबली 2, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थी फिल्म ‘बाहुबली’ 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म तेलुगु और साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। साथ ही ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म भी रही। प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ भारत की पहली फिल्म है, जिसने महज 10 दिन में हजार करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, फिल्म बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। इसके हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ की कमाई की थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले को कहा घिनौना:हानिया आमिर बोलीं- दर्द की कोई भाषा नहीं, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन
पैपराजी पर फूटा सिद्धार्थ मल्होत्रा का गुस्सा:कहा- आप लोग ठीक से व्यवहार करें, पीछे हटें, यूजर बोले- बिल्कुल सही किया
बेटी के मरने की दुआ मांगती थीं मौसमी चटर्जी:कहा- उसने गलती की और खामियाजा भुगता, नाराजगी में आखिरी बार देखने भी नहीं पहुंची थीं