May 17, 2025

रानी-दीपिका में कौन बनेगी सुहाना खान की मां!:19 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे शाहरुख-रानी; फिल्म ‘किंग’ में मिलेगा मल्टी-स्टार का तड़का

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के फैंस के लिए खुशखबरी है। 19 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर साथ में स्क्रीन पर दिखेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रानी शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। इस फिल्म उनका कैमियो रोल है। एक्ट्रेस ने अपने रोल के लिए पांच दिनों की शूटिंग भी कर ली है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में रानी मुखर्जी सुहाना खान की मां की भूमिका निभाएंगी। एक महीने पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दीपिका सुहाना की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनका भी कैमियो रोल ही होगा। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका का रोल ‘किंग’ में कैमियो नहीं उससे कहीं अधिक है। बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म ‘किंग’ के जरिए अपना थियेट्रकिल डेब्यू करने वाली हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी रही एक्शन थ्रिलर ‘किंग’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं। अभय वर्मा सुहाना खान के अपोजिट दिखेंगे। वहीं, शाहरुख और रानी को ऑनस्क्रीन जोड़ी की बात करें तो दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उन दोनों की ही जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद भी आई है। फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी सुजॉय घोष, सिद्धार्थ आनंद, सुरेश नायर और सागर पांड्या ने लिखी है। अब्बास टायरवाला किंग के डायलॉग लिखे हैं। इस फिल्म को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोड्यूस कर रही है। ।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.