January 21, 2025
रिश्तेदार नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं तृप्ति डिमरी:पेरेंट्स से कहा था पूरी तरह बिगड़ जाएगी, गलत संगत में जाएगी, इससे कोई शादी नहीं करेगा

रिश्तेदार नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं तृप्ति डिमरी:पेरेंट्स से कहा था- पूरी तरह बिगड़ जाएगी, गलत संगत में जाएगी, इससे कोई शादी नहीं करेगा

इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं तृप्ति डिमरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं। उन्हें सोसाइटी और रिश्तेदारों के खूब ताने सुनने मिलते थे। तृप्ति ने ये भी बताया है कि रिश्तेदारों ने उनके पेरेंट्स से कहा था कि अगर तृप्ति फिल्मों में जाएंगी, तो उनसे कोई शादी नहीं करेगा। हाल ही में तृप्ति डिमरी, कटरीना कैफ की ब्यूटी ब्रांड के-ब्यूटी बाय कटरीना की कन्वर्सेशन का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान तृप्ति ने अपना स्ट्रगल शेयर किया है। तृप्ति ने कहा है, ‘जब मैं मुंबई आई तो मेरे लिए ये बेहद मुश्किल था। मैं रोज घर से निकलकर ऑडिशन देने जाती थी। ऑडिशन के दौरान एक कमरे में 50-60 लोग होते थे। लोग, समाज, रिश्तेदार मेरे पेरेंट्स से बहुत बुरी बातें कहते थे। वो कहते थे आपने अपनी बेटी को इस प्रोफेशन में क्यों भेजा है। वो पूरी तरह बिगड़ जाएगी। वो गलत लोगों के साथ उठेगी-बैठेगी। वो अपने लिए गलत फैसले लेगी। कोई भी उससे शादी नहीं करेगा। वो अब शादी नहीं करेगी। एक समय था जब मैंने उम्मीद खो दी थी- तृप्ति डिमरी इंटरव्यू में तृप्ति ने मुंबई के स्ट्रगल पर कहा है, एक ऐसा समय भी रहा, जब मैंने उम्मीद खो दी थी। मैं सुबह सोकर उठती थी और मेरे पास कोई काम नहीं होता था। एक बात जो मैं जानती थी, वो ये कि मैं अपने घर नहीं जा सकती थी। मैं उन्हें जाकर ये नहीं कह सकती थी कि मैंने कुछ नहीं किया। 7 दिनों तक अपनी फिल्म का हर शो देखने जाती थीं तृप्ति बातचीत में तृप्ति ने ये भी बताया है कि जब उनकी पहली फिल्म लैला मजनू लगी थी तो वो 7 दिनों तक फिल्म का हर शो देखने जाया करती थीं। तृप्ति ने कहा है, मेरे दोस्त मुझे पागल कहते थे, लेकिन मैं लोगों का रिएक्शन देखना चाहती थीं। खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखकर खुशी मिली थी। मुझे याद है कि मेरे पिता ने फिल्म देखकर मुझे कॉल किया था। वो बहुत खुश थे। बताते चलें कि तृप्ति डिमरी जल्द ही राजकुमार राव के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी, जो दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.