January 22, 2025
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

पॉपुलर टीवी शो अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली बीते कई दिनों से विवादों में हैं। कुछ समय पहले ही उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रुपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है, वहीं उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं। रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत कर बताया है, हमने उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस भेजा है। रुपाली ने अपनी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया है। बेटी के आधारहीन बयानों ने रुपाली की छवि को नुकसान पहुंचाया है और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा का फायदा उठाया है। इन आरोपों ने उन्हें न सिर्फ इमोशनली दिक्कत हुई हैं, बल्कि उनकी निजी और प्रोफेशनल इमेज भी खराब की गई है। 50 करोड़ मुआवजे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग ईशा वर्मा को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि उनके द्वारा रुपाली गांगुली के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और गरिमा को नुकसान पहुंचा है। इससे उनके करियर पर भी गलत असर पड़ा है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। अब ईशा वर्मा तुरंत माफी मांगे और उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए 50 करोड़ रुपए का मुआवजा दे। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। ईशा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम दिलाने की जद्दोजहद कर रही थीं रुपाली ईशा वर्मा को भेजे गए लीगल नोटिस में ये भी जिक्र किया गया है कि वो जब भी न्यू जर्सी से भारत आती हैं, तब रुपाली गांगुली ने उनसे अच्छा व्यवहार किया है। साथ ही रुपाली उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम दिलाने में भी उनकी मदद कर रही थीं। रुपाली ने अपने लिंक्स की मदद से उनके कई फोटोशूट और ऑडिशन करवाए थे। क्या है पूरा मामला? कुछ समय पहले ईशा वर्मा की साल 2020 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ये बेहद घटिया है, क्या कोई रुपाली गांगुली की असल कहानी नहीं जानता है। उनका अश्विन के. वर्मा से 12 सालों तक रिलेशनशिप रहा, जिस वक्त वो अपनी शादी में थे। अश्विन वर्मा की पिछली शादी से 2 बेटियां हैं। वो एक क्रूर महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की।’ आगे ईशा ने लिखा था, ‘मैं ये सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि वो हर तरफ दिखावा करती है कि वो एक खुशहाल शादी में है। हालांकि असल में वो मेरे पिता के लिए कंट्रोलिंग और साइकोटिक है। जब भी मैं अपने पिता को कॉल करती हूं वो चिल्लाना शुरू कर देती हैं और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां देती है। ये ठीक नहीं है कि उसने मेरे पिता की लाइफ बर्बाद कर दी और ऐसा दिखाती है कि उसने लव मैरिज की है। सच कहूं तो वो वैसा ही बिहेव करती है जैसा रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था। वो मेरे पिता को अजीब दवाइयां देती है और उन्हें कंट्रोल करती है।’ बताते चलें कि रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के. वर्मा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस शादी से कपल को एक बेटा है। वहीं ईशा अश्विन की पहली पत्नी की बेटी हैं। ……………………………………………………………………. इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप:बोलीं- वो अच्छी औरत नहीं, मुखौटे के पीछे अलग चेहरा छिपा है दैनिक भास्कर से खास बातचीत में ईशा, जो अब 26 साल की हैं और न्यू जर्सी, यूएस में रहती हैं, ने अपना दर्द बयान किया। ईशा का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ रुपाली की सच्चाई को सामने लाना है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.