January 19, 2025
रूपाली गांगुली पर सौतली बेटी ने कसा तंज!:बोलीं आपका काम आपके चरित्र के बारे में बताता है, पैसा पावर तो कुछ समय के लिए होता है

रूपाली गांगुली पर सौतली बेटी ने कसा तंज!:बोलीं- आपका काम आपके चरित्र के बारे में बताता है, पैसा-पावर तो कुछ समय के लिए होता है

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच, ईशा ने एक बार फिर रूपाली पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा, ‘पैसा सच्चाई को बस कुछ समय तक के लिए छुपा सकता है।’ हालांकि, ईशा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट रूपाली के लिए ही है। दरअसल, ईशा वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘चरित्र वह है जो आप करते हैं। वह नहीं जो आप कहते हैं। फेम, पैसा और पावर बस कुछ समय तक ही सच्चाई को दबा सकता है। लेकिन इससे होने वाले नुकसान को कभी नहीं मिटा सकता। आपका काम आपके कैरेक्टर को बताता है, किसी दिखावे या फिर शब्दों को नहीं। मजबूती से खड़े रहें और भरोसा रखें कि कर्मा और यूनिवर्स सबकुछ ठीक करेंगे।’ इसके अलावा ईशा ने एक और पोस्ट किया, जिसमें पहाड़ी इलाके में एक लड़की नजर आई। हालांकि, ये नहीं पता था कि उस तस्वीर में कौन है। लेकिन ईशा ने कैप्शन में लिखा, ‘हां, यह हालिया कमेंट्स का जवाब है। अगर मैं आगे बढ़ सकती हूं – यहां तक ​​कि अपने पहले प्यार, अपने पिता से भी – तो हम सब भी आगे बढ़ सकते हैं। लाइफ ग्रोथ, हिलिंग और उस पर ध्यान देने के बारे में है जो वास्तव में मायने रखता है।’ क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ समय पहले ईशा वर्मा की साल 2020 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ये बेहद घटिया है, क्या कोई रुपाली गांगुली की असल कहानी नहीं जानता है। उनका अश्विन के. वर्मा से 12 सालों तक रिलेशनशिप रहा, जिस वक्त वो अपनी शादी में थे। अश्विन वर्मा की पिछली शादी से 2 बेटियां हैं। वो एक क्रूर महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की।’ रूपाली ने 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया था दायर
इसके अलावा ईशा ने रूपाली गांगुली पर हैरेसमेंट के आरोप भी लगाए थे। उनका कहना था कि पिता को कॉल करने पर रूपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। वहीं, ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया। रुपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है। उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं। ————- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रुपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है, वहीं उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.