May 21, 2025

रूमर्ड एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग कांस पहुंचीं जाह्नवी:रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को संभालते दिखे ईशान खट्टर, टूटे हाथ के साथ शिखर ने किया सपोर्ट

जाह्नवी कपूर ने कांस 2025 में अपना डेब्यू किया। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जहां एक तरफ उनके लुक को देखकर लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई, वहीं दूसरी तरफ उनके रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर उन्हें संभालते हुए नजर आए। इतना ही नहीं जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की भी कांस से एक तस्वीर सामने आई, जिसमें उनके हाथ पर चोट दिखाई दे रही है। जाह्नवी की लुक की तुलना फैंस श्रीदेवी से कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा कि वो सेम टू सेम श्रीदेवी जैसी दिख रही हैं। एक दूसरे फैन ने लिखा कि अगर आज श्रीदेवी होतीं तो उन्हें उन पर गर्व होता। फिल्म में कैमियो करते दिखीं जाह्नवी दरअसल, जाह्नवी यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए पहुंची हैं। 78वें कांस में उनकी फिल्म का प्रीमियर हुआ। इस फिल्म में उनके साथ एक्स बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा लीड भूमिका में हैं। वहीं, जाह्ववी कैमियो करते नजर आएंगी। फिल्म को मसान फेम डायरेक्टर नीरज घायवान ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। कांस में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में दिखाया गया। डेब्यू और प्रीमियर लुक ने खींचा सबका ध्यान फिल्म ‘होमबाउंड’ की ऑफिशियल प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का कस्टम डिजाइन कॉस्ट्यूम पहना। जाह्नवी के लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। मिंट ग्रीन रंग के इस कॉस्ट्यूम में एम्ब्रॉडी वाले गोल्ड कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज था, जिसे स्कर्ट के साथ अटैच किया गया था। जाह्नवी के सेकंड लुक का मुख्य आकर्षण बोल्ड बैकलेस डिजाइन रहा। वहीं, रेड कार्पेट डेब्यू लुक के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल और मॉर्डन टच वाला लहंगा पहना था। इस लहंगे को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था। ब्लश पिंक रंग के लंहगे का स्कर्ट और कॉर्सेट टॉप को बनारस में बनाया गया था। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लेयर्ड पर्ल नेकलेस और बालों का स्लीक लो बन बनाया था। एक्ट्रेस के इस लुक को भी रिया कपूर ने स्टाइल किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.