श्रद्धा कपूर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से मिलने उनके ऑफिस जाते हुए देखा गया। इस दौरान श्रद्धा ने पैपराजी से बचने की पूरी कोशिश की और उन्हें नजरअंदाज करती नजर आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर अपनी कार से उतरते ही सीधा राहुल मोदी के ऑफिस की ओर जाती नजर आ रही हैं। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने सफेद रंग का सूट पहन रखा है और इस सिंपल लुक में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अक्सर राहुल मोदी के साथ दिखाई देती हैं श्रद्धा श्रद्धा कपूर अक्सर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ नजर आती हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर की चर्चाएं चल रही हैं। अपने 38वें जन्मदिन पर श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राहुल मोदी के साथ गेटवे ऑफ इंडिया के पास दिखाई दी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने साथ में जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दौरान हुई थी पहली मुलाकात मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा और राहुल की पहली मुलाकात फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दौरान हुई थी। राहुल इस फिल्म में राइटर के तौर पर जुड़े थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही इनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो गया है। इसके बाद से ही उनके बीच अफेयर की खबरें आने लगी थीं। हालांकि, उन्होंने कभी भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। वहीं, राहुल ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए’:फिल्म सनम तेरी कसम के मेकर्स भड़के, कहा- हम सरकार के साथ हैं
बॉलीवुड में छाया हरियाणा का अयान:सिकंदर में सलमान खान का बेटा बना, कार्तिक आर्यन कहते है ‘पार्टनर’; 6 फिल्में हो चुकी रिलीज
‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’:ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे