रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी कर ली है। उन्होंने कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रफ्तार और मनराज विवाह मंडप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस जोड़े ने इस खास मौके पर गोल्डन टच के साथ ऑफ-व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है। प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो हुआ वायरल दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिनमें से एक उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी है। पीले और सफेद कलर की आउटफिट में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। हल्दी सेरेमनी में पूरा परिवार खुशी से जश्न मनाते नजर आ रहा है। कौन है रफ्तार की दूसरी वाइफ मनराज जवंदा रफ्तार की दूसरी पत्नी मनराज जवंदा एक कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट है। वह फिटनेस फ्रीक भी हैं। मनराज ने कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। मनराज और रफ्तार ने ‘काली कार’, ‘घना कसूता’ और ‘श्रृंगार’ जैसे कई म्यूजिक वीडियोज में साथ में काम भी किया है। कौन थीं रफ्तार की पहली पत्नी कोमल वोहरा रफ्तार का असली नाम दिलीन नायर है। उनका जन्म 16 नवंबर 1988 को केरल के त्रिवेंद्रम (अब तिरुवनंतपुरम) में हुआ था। रफ्तार ने दिसंबर 2016 में टीवी एक्टर करण वोहरा और कुणाल वोहरा की बहन कोमल वोहरा से शादी की थी। लेकिन चार साल बाद यानी 2020 में दोनों ने तलाक की अर्जी दी। कोविड महामारी के कारण कानूनी प्रक्रिया में देरी हुई और आखिरकार 6 अक्टूबर 2022 को उनका तलाक हो गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार
गोविंदा-सुनीता का किसिंग वीडियो वायरल:बच्चे असहज हुए, कुछ समय पहले ही सुनीता ने तलाक की खबरों पर लगाया है विराम
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की