हुड्डा खाप ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें बॉलीवुड फिल्म दो पत्ती के खिलाफ दोनों से मिलने का समय मांगा है। ताकि फिल्म में हुड्डा खाप के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर मुलाकात करके इसको हटवाया जा सके। जिसका हुड्डा खाप ने विरोध किया। बता दें कि रोहतक के गांव बसंतपुर में रविवार (10 नवंबर) को हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई थी। जिसकी अध्यक्षता हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश ने की। महापंचायत में हुड्डा गोत्र को लेकर फिल्म में की गई टिप्पणी पर रोष जताया गया और सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया। साथ ही एक महीने में हुड्डा गौत्र पर की गई टिप्पणी को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। टिप्पणी ना हटाने पर एक माह बाद पंचायत करके बड़ा फैसला लेने और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सुरेंद्र हुड्डा करेंगे प्रसारण मंत्री व सीएम से मिलने के लिए पत्राचार सर्व हुड्डा खाप के महासचिव कृष्ण लाल हुड्डा ने पत्र जारी करके खाप की उच्च अधिकार कमेटी (हाई पावर कमेटी) के सदस्य सुरेंद्र सिंह हुड्डा को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और हरियाणा के सीएम से मिलने के लिए पत्राचार के लिए अधिकृत किया। यह दायित्व दो पत्ती फिल्म निर्माता व फिल्म प्रसारण करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा हुड्डा गौत्र को बदनाम करने के लिए की गई टिप्पणी मामले के निपटारे तक ही सीमित है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने किया बालाजी मंदिर के दर्शन:माथे पर तिलक लगाए दिखीं, नए सफर का जिक्र कर कमबैक करने का दिया हिंट
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा