February 23, 2025
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले उसे टैग कर देना

लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना

पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह और बादशाह का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है। दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ चुके हैं। अब हाल ही में सिंगर हनी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बिना नाम लिए न सिर्फ बादशाह के लिए अपशब्द कहे, बल्कि ऑडियंस से माइक पर गाली भी बुलवाई। हनी सिंह ने हाल ही में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फैंस की भीड़ देखकर खुशी जाहिर की और कहा, कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं। कई कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा और फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते थे। और फिर कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे। आगे हनी सिंह ने कहा, इस पर एक शेर सुनाऊं? वीडियो बनाओ उसको टैग करना। पिछले साल मेरी तकदीर ने कइयों के गुरूर हैं तोड़े। अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा। इस लाइन के ठीक बाद हनी सिंह ने माइक ऑडियंस की तरफ कर दिया, जिन्होंने गाली का उपयोग किया है। हनी सिंह इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने फिर माइक लेकर कहा, अब बोलना वो वर्ड। इसके बाद उन्होंने फिर अपनी बात दोहराई और इस बार जब माइक ऑडियंस की तरफ हुआ तो ऑडियंस ने फिर जोर से चिल्लाते हुए गाली दी। बताते चलें कि हनी सिंह ने भले ही कॉन्सर्ट के दौरान किसी का नाम नहीं लिया है, हालांकि उनका निशाना बादशाह की तरफ था। दरअसल, हनी सिंह और बादशाह ने माफिया मुंडीर ग्रुप से एक साथ करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने 2009 में ये ग्रुप छोड़ दिया। बादशाह ने भी कई मौकों पर दावा किया कि हनी सिंह का गाना ब्राउन रंग उन्होंने लिखा, लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं मिला। जवाब में हनी सिंह ने कहा था कि अगर बादशाह ने ब्राउन रंग जैसा गाना लिखा तो वो खुद अपने लिए एक अच्छा गाना क्यों नहीं लिख सके। इसके बाद से ही दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ चुके हैं। कुछ समय पहले ही हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बादशाह थूककर चाटने वालों में से हैं। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ हुई कंट्रोवर्सी का पूछते हैं। एक झगड़ा दो लोगों में होता है, लेकिन पिछले 10 साल से एक ही आदमी मुझे गाली दे रहा है, मेरे बारे में गाने बना रहा है, मेरी बीमारी का मजाक बना रहा है। मैंने कभी जवाब नहीं दिया। आगे हनी सिंह ने कहा, सिर्फ पिछले एक साल से मैंने इसके बारे में बोलना शुरू किया, वो भी फैंस की वजह से। मेरे फैंस मुझे मैसेज भेजकर कहते हैं कि प्लीज कुछ बोलिए, ये हमारी गरिमा के बारे में है। एक आदमी लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है। रिजल्ट ये रहा कि उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। लेकिन वो उनमें से एक है जो थूकता है और फिर चाटता है। बस देखिए। वो फिर पलटेगा। मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं मानता।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.