रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ अगले साल जनवरी 2025 में अपने सीजन 2 के साथ लौटेगा। ये शो सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 18’ को रिप्लेस करेगा। आम तौर पर ‘बिग बॉस’ का शो 100-106 दिनों तक चलता है, तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ का नया सीजन जनवरी के बीच में शुरू होगा। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 2 को कुछ कारणों से रोक दिया गया था। लेकिन अब चैनल ने इसे आगे बढ़ने का सिग्नल दे दिया है। और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। इस शो को ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट बना रहा है, जो पहले सीजन का भी प्रोड्यूसर था। बता दें, ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 1 का आखिरी एपिसोड 4 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था। इसे ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबैर, रीम शेख, अंकिता लोखंडे-विकी जैन जैसे टीवी के कई बड़े चेहरे थे, जो अलग-अलग कॉमेडी टास्क करते थे। शो को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। सीजन 2 में नया क्या होगा? शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव होने की संभावना है ताकि ये पहले से ज्यादा मजेदार और एंगेजिंग बन सके। सीजन 2 में कौन-कौन से एक्टर्स नजर आएंगे, इस पर अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि कुछ पुराने चेहरे लौटेंगे और साथ में कुछ नए एक्टर्स भी नजर आ सकते हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो का फॉर्मेट इस शो में प्रतिभागियों को खास कुकिंग टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं। इनके साथ भारती सिंह भी होती हैं, जो ऑडियंस को एंटरटेन करती हैं। हर हफ्ते, कंटेस्टेंट को तय मानकों के अनुसार अलग-अलग खाना तैयार करनी होती हैं, जिनकी जज हरपाल और भारती करते हैं। शो का खास पहलू ये है कि जो भी कंटेस्टेंट या जोड़ी सबसे सही और टेस्टी डिश बनाती है, उसे स्टार्स दिए जाते हैं। हर हफ्ते के एपिसोड के अंत में, जिस जोड़ी के पास सबसे ज्यादा स्टार्स होते हैं, उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स ऑफ द वीक’ का खिताब दिया जाता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं