January 19, 2025
विधु विनोद से बिग बी को पड़ी थी डांट:फिल्म की पूरी क्रू वहां मौजूद थी, 10 मिनट सेट पर लेट आए थे अमिताभ

विधु विनोद से बिग बी को पड़ी थी डांट:फिल्म की पूरी क्रू वहां मौजूद थी, 10 मिनट सेट पर लेट आए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म एकलव्य: द रॉयल गार्ड में काम किया था। शो केबीसी के हालिया एपिसोड में एक्टर ने खुलासा किया कि एक दिन वे इस फिल्म के सेट पर 10 मिनट लेट पहुंचे थे, तो डायरेक्टर ने पूरी क्रू के सामने उन्हें डांट लगा दी थी। जानिए क्या थी पूरी घटना? केबीसी के हालिया एपिसोड में एक्टर विक्रांत मैसी पहुंचे थे, जिन्होंने विधु की फिल्म 12th फेल में काम किया है। इस मौके पर बिग बी ने डायरेक्टर के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया था। उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और रात बहुत हो गई। हमने लगभग 3 बजे पैक अप किया था। पैक अप करने के बाद उन्होंने मुझे अगले दिन सुबह 6 बजे सेट पर आने के लिए कहा गया। मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने विधु से कहा, ‘क्या तुम पागल हो? इतनी देर से पैक अप करने के बाद क्या चाहते हो कि मैं कल इतनी जल्दी आ जाऊं?’ बिग बी ने आगे कहा, ‘हालांकि, मैं अगली सुबह 6:10 बजे सेट पर पहुंच गया। उन्होंने पूरी टीम के सामने मुझे डांटा- ‘तुम दस मिनट लेट हो गए!’ फिल्म ने कमाए थे 38 करोड़ रुपए 2007 में रिलीज हुई फिल्म एकलव्य में अमिताभ बच्चन के साथ सैफ अली खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन और शर्मिला टैगोर जैसे सेलेब्स नजर आए थे। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.