वेटरन एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली। 80 साल के गणेश उम्र संबंधी परेशानियों से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे महा देवन ने सोशल मीडिया पर निधन की खबर की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार आज यानी 11 नवंबर को होने वाला है। बता दें, गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना के साथ एक दशक लंबे कार्यकाल के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया। बेटे ने दी निधन की जानकारी बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता डॉ. दिल्ली गणेश का 9 नवंबर 2024 को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है। 400 फिल्मों में दिखे थे गणेश दिवंगत एक्टर का असली नाम गणेश था। लेकिन स्टेज नेम दिल्ली गणेश उन्हें फिल्म मेकर के बालाचंदर ने दिया था। गणेश ने इन्हीं की फिल्म पैटिना प्रवेशम (1976) से एक्टिंग में ब्रेक लिया था। अपने पूरे एक्टिंग करियर में गणेश ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अंतिम बार उन्हें 2024 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन 2 में भी देखा गया था। इसके अलावा वे टीवी शोज और शॉर्ट मूवीज में भी नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
FWICE का फिल्म इंडस्ट्री से तुर्की का बहिष्कार की अपील:पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का करें बायकॉट, कहा- देश पहले आता है
9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं