मशहूर कोलंबियन सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान अजीब और शर्मनाक हरकत की गई। शकीरा स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि एक शख्स उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है। पहले तो शकीरा ने उसे मना किया जब वो नहीं माना तो सिंगर ने गुस्से में स्टेज छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शकीरा संग कॉन्सर्ट में हुई बदसलूकी ये वायरल वीडियो अमेरिका के मियामी का बताया जा रहा है। यहां शकीरा अपने नए सॉन्ग सॉल्टेरा पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उनका ध्यान ऑडियंस में मौजूद एक शख्स पर गया, जो गलत तरीके से उनका वीडियो बना रहा था। पहले तो शकीरा ने उसे मना किया और फिर डांस करने लगीं। बावजूद इसके जब वो शख्स नहीं माना और गलत एंगल से वीडियो बनाने लगा। तो शकीरा को गुस्सा आ गया और वो स्टेज छोड़कर चली गईं। वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स पॉप सिंगर शकीरा के साथ हुई इस शर्मनाक हरकत से यूजर्स भी भड़के नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये काफी शर्मनाक हरकत है। कलाकार को इज्जत मिलनी चाहिए, ऑन स्टेज भी और ऑफ स्टेज भी। ये देखना काफी जरूरी है कि हर किसी को एक सुरक्षित माहौल मिले। दूसरे ने लिखा, “जो भी शूट कर रहा था उसे गिरफ्तार करना चाहिए।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत ही शर्मनाक।” बता दें, शकीरा की फैन फॉलोइंग कोलंबिया के साथ ही पूरी दुनिया में है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 90.3 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने जताई खुशी:RJ महवश ने इंस्टा पर क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, बोलीं- आप योद्धा हैं
पलक तिवारी के भाई संग मस्ती करते दिखे इब्राहिम:सोशल मीडिया पर वीडिओ हुआ वायरल, फैंस बोले- दोनों ने अपना रिश्ता किया कंफर्म!
बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे