सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सुष्मिता और विक्रम रिलेशनशिप में आए थे। हालांकि उस वक्त विक्रम पहले से शादीशुदा थे और उनकी बेटी भी थी। विक्रम के साथ अफेयर के बारे में सुष्मिता ने कहा था कि पहले वो विक्रम को पसंद नहीं करती थीं। हालांकि वक्त के साथ दोनों बातचीत करने लगे और दोस्ती हो गई। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अगर किसी शख्स की शादी अच्छी नहीं चलती है तो वो उस शख्स को दोषी महसूस नहीं करा सकती हैं। उन्हें इस बात से नहीं फर्क पड़ रहा था कि वो एक शादीशुदा इंसान को डेट कर रही थीं। पहले विक्रम से करती थीं नफरत, बाद में दोस्त बनीं सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया था कि शुरुआत में उनकी विक्रम भट्ट ने नहीं पटती थी। लेकिन बाद में उनका रिश्ता सुधर गया था। उन्होंने कहा था- एक दिन वह सेट पर दौड़ते हुए मेरे पास आए और मेरी उंगली टूट गई थी। यह ऐसा वक्त था, जब मैं उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली थी। मुझे लगा कि उसके मन में मेरे खिलाफ कुछ पर्सनल बातें हैं क्योंकि वह महेश भट्ट से मेरी शिकायत करता था। हालांकि कुछ समय बाद हमारी बातचीत शुरू हुई और हम दोस्त बन गए। काफी समय बाद हमारा अफेयर खत्म हो गया। यह एक स्लो केमिस्ट्री थी। सुष्मिता के साथ अफेयर पर विक्रम ने भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि सुष्मिता के साथ केमिस्ट्री शुरू होने से पहले उनकी शादी हो चुकी थी। इस पर सुष्मिता का कहना था- इनकी पत्नी और वो साथ नहीं रह रहे थे। अगर किसी की शादी अच्छी नहीं चल रही है तो मैं उसकी निंदा नहीं कर सकती हूं। उसे दोषी महसूस नहीं करा सकती हूं। मुझे इनकी पत्नी और बेटी से कोई शिकायत नहीं थी। कुछ चीजें होने के लिए नहीं होतीं। जब मैं इनसे मिली तो वह तलाकशुदा थे। महेश भट्ट ने सुष्मिता-विक्रम के रिश्ते पर लगाई थी मुहर सुष्मिता और विक्रम के अफेयर के बारे में एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था- फिल्म दस्तक की मेकिंग के वक्त विक्रम का सुष्मिता के साथ रिलेशनशिप शुरू हुआ था। विक्रम मेरा दाहिना हाथ था। मेरा ज्यादातर काम करने में सबसे आगे रहता था। इस वजह से उसकी सुष्मिता से ज्यादा बातचीत होती थी। बताते चलें, सुष्मिता और विक्रम का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला था। कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए थे। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते रहे। कुछ समय पहले सुष्मिता का नाम बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ नाम जोड़ा गया था, तब विक्रम सुष्मिता के सपोर्ट में उतरे थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट यामिनी को नहीं मिल रहा घर:कहा- लोग पूछ रहे हैं हिंदू हूं या मुस्लिम, एक्टर होने की बात सुनकर कर देते हैं इनकार
अमिताभ बच्चन लगाते थे शत्रुघ्न की खटारा कार को धक्का:तेवर में गाड़ी में बैठकर कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ, बिग बी ने सुनाया किस्सा
बिना शादी के अकेले जिंदगी बिताना चाहती हैं शिल्पा शिंदे:एक्ट्रेस बोलीं- पति-पत्नी के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है, लोग शादी का मतलब नहीं समझते