May 4, 2025

शादी के बाद दोस्तों से दूर हो गई थीं मीरा:शाहिद कपूर की वाइफ बोलीं- कम उम्र में अरेंज मैरिज कर, अकेलापन महसूस किया

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। दोनों की शादी को लगभग दस साल हो गए हैं। हाल ही में मीरा राजपूत ने एक यूट्यूब चैनल मोमेंट ऑफ साइलेंस पर कम उम्र में शाहिद से अरेंज मैरिज करने पर बात की है। बातचीत में मीरा ने माना कि जब उनकी नई-नई शादी हुई थी, तो शुरुआत में उन्हें ‘अलगाव’ महसूस हुआ। दरअसल, इंटरव्यू में जब मीरा से पूछा गया कि शादी के बाद उनमें और उनके दोस्तों में क्या बदलाव आया? जवाब में वो कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि हम सब अलग-अलग आगे बढ़े। मैं यह स्वीकार करना चाहूंगी कि यह काफी अलग-थलग करने वाला अनुभव था क्योंकि हम उस समय लाइफ के अलग फेज में थे। मेरी शादी हो गई थी। आप जब लाइफ अलग फेज से गुजरते हैं और अपने दोस्तों को देखकर सोचते हैं, काश मैं वो कर पाता जो बाकी कर रहे हैं।’ शादी के बाद जीवन में आए बदलाव पर उन्होंने आगे कहा, ‘लंबे समय तक मैं यही सोचती रही कि, ‘मेरे कई दोस्त मास्टर डिग्री के लिए चली गईं या वे ट्रैवल कर रही हैं। आपको पता है, लाइफ बहुत बढ़िया है। आप शहर बदलते हो, आपका एक बढ़िया परिवार होता है, बच्चे होते हैं। मुझे याद है, मैं उनसे उतना बात नहीं कर पाती थी, जितना पहले करती थी। उनका रिएक्शन होता, ‘क्या हुआ? तुमने शादी कर ली और यहां से चली गई, इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हमें भूल गई हो।’ मैं उनसे कहती, मैं सच में व्यस्त हूं और उलझी हुई हूं।’ मुझे नहीं लगता कि तब उन्होंने इसे समझा था, लेकिन सौभाग्य से हमारी दोस्ती कायम रही। हालांकि, वो अब इसे समझते हैं क्योंकि वो भी इसी फेज से गुजर रहे हैं। बता दें कि मीरा ने महज 20 साल की उम्र में एक्टर शाहिद कपूर से शादी कर ली थी। आज दोनों के दो बच्चे हैं। मीरा अक्सर अपने स्टाइल और कामों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई धुन नाम से एक वेलनेस सेंटर खोला है, जिसमें आर्युर्वेदिक थेरेपी, ब्यूटी थेरेपी, हीलिंग, जैसी ट्रीटमेंट मिलेगी। इसके अलावा मीरा स्किनकेयर ब्रान्ड की भी मालकिन हैं। साल 2024 में रिलायंस रिटेल स्टोर टीरा की मालकिन ईशा अंबानी के साथ मिलकर अकाइंड ब्यूटी ब्रॉन्ड लॉन्च किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.