रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। ये याचिका एक वकील ने लगाई है। इसमें कहा गया है कि, शाहरुख बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी। वकील के मुताबिक, 29 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी लेकिन वह टल गई है। फिलहाल कोर्ट ने नोटिस भेजने से पहले याचिका लगाने वाले वकील से आर्गुमेंट (तर्क) मांगा है। इस पर वकील ने अपना जवाब पेश किया है। कोर्ट ने शाहरुख खान को नोटिस भेजने का फैसला फिलहाल पेंडिंग रखा है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। वकील बोले- मेरे करियर में ऐसा पहली बार हुआ इस मामले में वकील वर्मा का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोर्ट में याचिका रजिस्टर्ड होने के बाद भी समन जारी नहीं किया गया है। जबकि याचिका को रजिस्टर्ड करने से पहले आर्गुमेंट सुना जाता है। फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी करने से पहले आर्गुमेंट की बात कही है। हमने अपने तर्क माननीय न्यायालय में रख दिए हैं। इस मामले में आगे 8 अप्रैल को कार्रवाई के बाद अपडेट मिलेगा। इस मामले में वादी के वकील का कहना है कि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवर्टाइजमेंट दिखा रही है। जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इम्पैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती है। इस वजह से ये याचिका लगाई गई है। लाखों की संख्या में लोग हो रहे हैं प्रभावित इस पूरे मामले में वादी रायपुर निवासी फैजान खान हैं वह खुद भी वकील हैं। इस केस में फैजान के वकील विराट वर्मा उनकी ओर से पक्ष रख रहे हैं। उनका कहना है कि एक सेलिब्रिटी के भ्रामक विज्ञापन से देश में लाखों की संख्या में यूथ, महिलाएं बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। जिससे वे कैंसर और गरीबी की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसी चीजों पर लगाम लगाना जरूरी है। कई बड़ी कंपनियों को वकील ने ठहराया जिम्मेदार इस मामले में रायपुर सिविल कोर्ट सुनवाई कर रहा है। विराट वर्मा का कहना है कि कोर्ट में लगाई गई याचिका में इंडिया की गूगल, अमेजन, यूट्यूब, आईटीसी, हेड डिजिटल वर्क प्राइवेट लिमिटेड और एक्टर शाहरुख खान को प्रतिवादी बनाया गया है। ———————————— इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में शाहरुख खान के खिलाफ कोर्ट में याचिका:वकील ने कहा- बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक एडवरटाइजमेंट कर रहे, 29 को होगी सुनवाई रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। इस मामले में वकील का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवरटाइजमेंट दिखा रही है। जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इंपैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती है। जिस वजह से ये याचिका लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जनता ने मुझे सड़क से उठाकर एक्टर बनाया:नेपोटिज्म पर बोले अमित साध- फिल्म न चलने पर ऑडियंस को दोष नहीं दे सकते
मलाइका अरोड़ा के घर अनजान लड़की, बैग में कैंची:एक्ट्रेस बोलीं- डर गई थी, फैन का तरीका अजीब था, समझ नहीं आया कैसे पहुंची
कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस:कॉमेडियन की पोस्ट- जहां 10 साल से नहीं रहता, वहां जाना समय और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी