शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन ‘ 22 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि जब डिस्ट्रीब्यूटर को बताया कि सलमान और शाहरुख को लेकर एक एक्शन फिल्म बना रहे हैं, तो 2-3 डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म छोड़ दी थी। शाहरुख खान भी फिल्म की कहानी से कन्विंस नहीं थे, बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। राकेश रोशन से बातचीत के प्रमुख अंश पढ़िए.. सवाल- शाहरुख और सलमान की छवि भी रोमांटिक हीरो की थी। जब इन दोनों को लेकर एक्शन फिल्म बनाने की सोची तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी? जवाब- 99 प्रतिशत लोग नहीं चाहते थे कि फिल्म बनाऊं, लेकिन मैं अपने कन्विक्शन से पीछे नहीं हटा। मुझे ऐसा लगा कि मां और बेटे के प्यार से बढ़कर कोई प्यार नहीं हो सकता है। उसी कन्विक्शन से राखी ने डायलॉग बोले कि मेरे करण अर्जुन आएंगे। यह डायलॉग दर्शकों को विश्वसनीय लगा कि एक मां के सामने उसके दोनों बेटों को मार दिया गया और फिर वह भगवान के सामने चिल्ला-चिल्लाकर कहती है कि मुझे मेरे बच्चे लौटा दो, तो बच्चों को आना ही पड़ा। सवाल- आप पहले प्रोड्यूसर हैं, जो शाहरुख और सलमान को एक साथ लेकर आए? जवाब- उस समय दोनों नए थे। दोनों ने दिल लगाकर काम किया। सलमान और शाहरुख रोमांटिक फिल्में ही कर रहे थे। मैंने देखा कि दोनों एक्शन भी कर सकते हैं। इस फिल्म में सिर्फ एक्शन नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी है, जिसमें वे एक्शन करते हैं। सवाल- फिल्म की कास्टिंग को लेकर शुरू में काफी बदलाव हुए थे, उसके बारे में कुछ बताएं? जवाब- पहले इस फिल्म में अजय देवगन और शाहरुख खान थे। कहानी दोनों को पसंद आई थी। शाहरुख और अजय एक दिन मुझसे मिलने आए और बोले कि हम अपनी इमेज बदलना चाहते हैं। तब दोनों ने अपने-अपने हिसाब से अपना रोल चुना। शाहरुख ने एक्शन तो अजय को रोमांटिक रोल पसंद आया था। तब मैंने उनसे सवाल किया कि इससे फिल्म को फायदा होगा? दोनों चुप हो गए। मैंने कहा कि फिल्म चलने से फायदा होगा। आप लोग अपनी इमेज चेंज करेंगे और फिल्म नहीं चली तो ना यहां के रहेंगे और ना ही वहां के रहेंगे। मैंने बताया कि इस फिल्म में दोनों ही एक्शन और रोमांस कर रहे हैं। दोनों इस बात पर कन्विंस नहीं हुए। फिर मैंने आमिर और सलमान को कास्ट किया। फिर शाहरुख आए और बोले कि आपने मुझे ‘किंग अंकल’ में ब्रेक दिया है। मैं यह फिल्म करूंगा। मैंने आमिर से कहा कि शाहरुख करना चाह रहा है। मैंने शाहरुख और सलमान को लेकर फिल्म शुरू की। सवाल- अमरीश पुरी को जब आपने नरेशन दिया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? जवाब-अमरीश पुरी जी ने मुझसे पूछा कि तुम्हें लगता है कि करण अर्जुन वापस आएंगे। मैंने कहा कि आप उन्हें इतनी बुरी तरह से मारेंगे कि वो वापस क्या, हर जन्म में वापस आएंगे। यह सुनकर वे बहुत जोर से हंसे थे। सवाल- और राखी जी की क्या प्रतिक्रिया थी? जवाब- राखी जी समझ गई थीं कि अच्छा किरदार है। किसी भी आर्टिस्ट को मैं स्क्रिप्ट पूरे डायलॉग के साथ सुनाता हूं। उनको बहुत अच्छा लगा था। सवाल- इस फिल्म का नाम पहले ‘कायनात’ था बाद में ‘करण अर्जुन’ कैसे रखा गया? जवाब- फिल्म के डायलॉग राइटर अनवर खान ने कहा था कि कायनात शब्द फिल्म की कहानी से मैच नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में दो हीरो हैं तो करण और अर्जुन नाम रखते हैं। उनका सुझाव मुझे अच्छा लगा। यह टाइटल सुनने में भी अच्छा लग रहा था, इसलिए हमने करण अर्जुन टाइटल रख दिया। सवाल- फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ आपकी अच्छी बॉन्डिंग रहती है, इस फिल्म के बारे में उनकी क्या राय थी? जवाब- जब मैंने कहा कि सलमान और शाहरुख लेकर एक्शन फिल्म बना रहा हूं तो 2-3 डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म छोड़ दी। वे यही सोचते थे कि दो रोमांटिक हीरो को लेकर एक्शन फिल्म कैसे बनाई जा सकती है। सबका अपना सोचने का ढंग होता है। जब फिल्म चल गई तो हमारे पास वापस आए और बोले कि हमसे गलती हो गई थी। सवाल- फिल्म के गाने अलग-अलग फ्लेवर के थे, वह कैसे बने, उसके बारे में कुछ बताएं? जवाब- आम तौर पर हम गीतकार को सिचुएशन समझाते हैं। उसी के हिसाब से गीतकार गीत लिखता है। मैं सिचुएशन नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी कहानी डायलॉग के साथ सुनाता हूं। चाहे वो कैमरामैन हो या फिर गीतकार। इससे वे समझ जाते हैं कि मैं क्या बना रहा हूं। इस वजह से इंदीवर जी ने बहुत अच्छे गाने लिखे। मेरी फिल्मों में गाने कहानी को आगे बढ़ाते हैं। सवाल- सलमान खान और शाहरुख खान के बीच उस समय कैसी बॉन्डिंग थी? जवाब- दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। हमारी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा माहौल होता है कि सब साथ बैठकर खाना खाते हैं। चाहे बड़ा एक्टर हो या फिर छोटा एक्टर। सभी टेक्नीशियन और एक्टर के साथ मजाक-मस्ती करते-करते फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। सवाल- शूटिंग के दौरान का कोई यादगार क्षण जिसे आप शेयर करना चाहें? जवाब- पूरी फिल्म की शूटिंग ही यादगार थी। कभी सोचा नहीं था कि फिल्म के डायलॉग्स इतने लोकप्रिय होंगे। मैं फिल्म की मिक्सिंग राजकमल स्टूडियो में कर रहा था। वहीं, पर यश चोपड़ा जी का भी ऑफिस था। आदित्य चोपड़ा और ऋतिक दोस्त हैं। आदित्य अक्सर स्टूडियो में आते रहते थे। एक दिन आदित्य ने कहा कि अंकल आपको पता नहीं, क्या बना दिया। यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी। मुझे लगा कि ऋतिक का दोस्त है तो उसको ऐसा लगता होगा। फिल्म पूरी होने के बाद मैंने शो रखा और सलमान खान की पूरी फैमिली को फिल्म देखने के लिए बुलाया। सवाल- ऋतिक रोशन भी उस समय आपकी फिल्म में असिस्टेंट थे, उनके बारे में कुछ बताएं? जवाब- जब ऋतिक 14 साल के थे, तबसे मैं उसे अपनी फिल्मों की कहानी सुनाता था। मेरे लिए जरूरी था कि आखिर ऋतिक इसे लेकर क्या सोचता है। फिल्म ‘किंग अंकल’ के बाद जब फिल्म बनाने के बारे में सोच रहा था तब मुझे पता ही नहीं था कि क्या कहानी बनाऊं। ऋतिक ने मुझे बताया कि आपने मुझे मां और दो बेटे की कहानी सुनाई थी। फिर मुझे याद आया कि इस कहानी पर फिल्म बना सकता हूं। सवाल- कन्विंसिंग पावर कहां से लेकर आते हैं? जवाब- मैं लाता हूं या भगवान देता है, यह मुझे पता नहीं है। मैं बहुत मेहनत से काम करता हूं। मुझे फिल्म बनाने की कोई जल्दी नहीं है कि एक फिल्म चल गई तो दूसरी फिल्म तुरंत बनाऊं। मैं पैसे कमाने के लिए फिल्में नहीं बनाता हूं। पैसे तो फिल्में कमाकर देती हैं। हमें फिल्में बनाते रहना चाहिए। सवाल- ‘करण अर्जुन’ की सबसे खूबसूरत बात क्या लगती है आपको? जवाब- फिल्म का इमोशनल पार्ट सबसे खूबसूरत है। इसके अलावा फिल्म की लोकेशन बहुत ही खूबसूरत हैं। मुझे लगता है कि कभी-कभी ऐसी फिल्में बन जाती हैं। अगर दोबारा ऐसी फिल्म बनाना चाहो तो नहीं बनेगी। सवाल- क्या आपको लगता है कि ‘करण अर्जुन’ का सीक्वल बन सकता है? जवाब- बन तो सकता है, लेकिन इसके बारे में कभी सोचा नहीं है। सवाल- 29 साल के बाद फिल्म को दोबारा रिलीज करने का ख्याल कैसे आया? जवाब- शाहरुख और सलमान सुपरस्टार हैं। मैंने सोचा कि इसे दोबारा रिलीज करके देखते हैं। इसे बड़े पैमाने पर 2000 स्क्रीन में रिलीज कर रहा हूं। पहले इसका सामान्य साउथ सिस्टम था। साउन्ड को मैंने 5.1 में दोबारा रिकॉर्ड किया है। पूरी फिल्म की DI करवाया। फिल्म बिल्कुल नई जैसी लगेगी। अब देखते हैं कि ऑडियंस फिल्म देखकर क्या बोलती है। _________________________________________________________ बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें.. प्रोड्यूसर होते हैं फिल्म के असल हीरो:शाहरुख खान ने डिस्ट्रीब्यूटर से नहीं लिए 25 लाख, साउथ में प्रोड्यूसर एक्टर को बैन कर देते हैं फिल्म मेकिंग के हर डिपार्टमेंट में प्रोड्यूसर की भागीदारी होती है। प्रोड्यूसर के लिए सबसे मुश्किल काम लोगों को हैंडल करना और फंड इकट्ठा करना होता है। किस तरह से कहानी का चयन करके प्रोड्यूसर फिल्म का निर्माण करता है; फिल्म की शूटिंग से रिलीज तक किस तरह की चुनौतियां आती हैं, इस हफ्ते के रील टु रियल के इस एपिसोड में जानेंगे। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर