मलयालम इंडस्ट्री पर जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए सेक्शुअल असॉल्ट के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी एक हिंदी फिल्ममेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं हालांकि एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर का नाम नहीं रिवील किया है। ऑडिशन के बहाने छेड़ने की कोशिश की न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, 1998-99 में स्ट्रगलिंग डेज के दौरान मेरे साथ यह घटना हुई थी। मैं उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन उन्होंने मुझसे ऑडिशन के बहाने कहा, आप यह कपड़े पहनो और सीन करो। मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में मुझे उस फिल्ममेकर को रिझाने के लिए कहा गया। मैं तब बहुत नादान थी तो मैंने वो सीन किया। इसके बाद वो जब वो मुझसे जबरदस्ती करने पर उतारू होने लगे तो मैं डर गई। मैंने उन्हें धक्का दिया और वहां से भाग गई। सिक्योरिटी स्टाफ समझ गया कि मेरे साथ क्या हुआ है और उन्होंने मुझे जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी। उन्हें लगा था कि मैं मदद के लिए हंगामा मचा दूंगी। शिल्पा ने उस प्रोड्यूसर का नाम नहीं बताया मगर उन्होंने कहा, वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से हैं। मैं सीन करने के लिए इसलिए तैयार हो गई थी क्योंकि वो भी एक एक्टर थे। मैं झूठ नहीं बोल रही मगर मैं उनका नाम नहीं ले सकती। उनके बच्चे मुझसे थोड़े से ही छोटे होंगे और अगर मैं उनका नाम लेती हूं तो वो भी इससे परेशानी में पड़ जाएंगे। शिल्पा ने आगे कहा, मैं कुछ साल बाद उस प्रोड्यूसर से दोबारा मिली और उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की थी। उन्होंने मुझे पहचाना नहीं था और यहां तक कि मुझे एक फिल्म में रोल भी ऑफर किया था लेकिन मैंने मना कर दिया था। वो अब भी मुझे पहचानते नहीं हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली थी पहचान शिल्पा को शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’, ‘बिग बॉस 11”मायका’, ‘चिड़ियाघर’ जैसे कई शोज कर चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने जताई खुशी:RJ महवश ने इंस्टा पर क्रिकेटर की जमकर तारीफ की, बोलीं- आप योद्धा हैं
पलक तिवारी के भाई संग मस्ती करते दिखे इब्राहिम:सोशल मीडिया पर वीडिओ हुआ वायरल, फैंस बोले- दोनों ने अपना रिश्ता किया कंफर्म!
बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे