November 23, 2024
शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत:जातिगत टिप्पणी करने पर St Sc एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस बंद हुआ, सलमान खान का केस पेंडिंग

शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत:जातिगत टिप्पणी करने पर ST-SC एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस बंद हुआ, सलमान खान का केस पेंडिंग

गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट के तहत खारिज कर दिया है, वहीं सलमान के केस को पेंडिंग में डाला गया है। क्या था पूरा मामला? साल 2017 में राजस्थान के चुरू थाने में अशोक पंवार ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। उन पर आईपीसी की धारा 157 ए लगाई गई थी। आरोप थे कि शिल्पा ने एक पुराने इंटरव्यू में ‘भंगी’ शब्द का गलत तरह इस्तेमाल किया था, जिससे वाल्मीकि समुदाय का अपमान हुआ है साथ ही समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इस इंटरव्यू में सलमान खान भी शिल्पा के साथ मौजूद थे। गुरुवार को हुई सुनवाई में न्यायधीश अरुण मोगा की एकल खंडपीठ ने ये कहते हुए शिल्पा शेट्टी पर चल रहा केस खारिज कर दिया कि इस तरह की शिकायत बिना प्रारंभिक जांच के दर्ज नहीं की जा सकती हैं। शिकायत दर्ज करने से पहले इस मामले की पूरी तरह जांच की जानी चाहिए थी। कोर्ट ने ये भी कहा कि इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि इस तरह का शब्द किसी को नुकसान पहुंचाने या अपमान करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। शिल्पा शेट्टी के वकील ने सुनवाई के दौरान अपनी दलील में कहा, जिस इंटरव्यू को लेकर सलमान खान और शिल्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, वो अलग-अलग इंटरव्यू हैं। शिल्पा का इंटरव्यू 2013 का है, जिस पर चुरू में शिकायत दर्ज हुई है। शिल्पा पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो साल 2016 में लागू की गई थीं, जबकि शिल्पा का इंटरव्यू 2013 का है। शिल्पा शेट्टी का केस भले ही अदालत ने खारिज कर दिया हो, लेकिन सलमान खान का केस अब भी पेंडिंग है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.