रेखा और श्रीदेवी दोनों ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की आइकॉनिक स्टार रही हैं। दोनों ने ही अपनी एक्टिंग से देश भर के लोगों का दिल जीता और प्रसिद्धि हासिल की। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने रेखा और श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में बात की। साथ ही बताया कि श्रीदेवी के निधन के बाद रेखा ही उन्हें सलाह देती हैं। हाल ही में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘मां ने जब पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। उस समय वो खुद को बड़ा ही खोया हुआ महसूस करती थीं। ऐसे में रेखा ने उनकी मदद की। उनका रिश्ता बेहद खास रहा। दोनों अक्सर तेलुगु में बातें किया करती थीं, ताकि बच्चे उनकी बातों को ना समझें।’ जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘मेरे जन्म के बाद मां परिवार पर ध्यान देने लगीं और फिल्मी दुनिया से कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली थी। उस दौरान उन दोनों का कोई कॉन्टैक्ट नहीं रहा। लेकिन जब रेखा जी मेरे घर लंच पर आईं, तब मैं लगभग 14 साल की थी। मैंने उनका स्वागत किया, और उन्होंने मुझे कहा कि मुझे उन्हें पेद्दाम्मा कहना चाहिए। तेलुगु में इसका मतलब बड़ी मां है।’ जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, ‘अब मां हमारे बीच में नहीं हैं। ऐसे में मुझे पेद्दाम्मा की मंजूरी जरूरी लगती है। वह मेरे और मेरे काम के बारे में क्या सोचती हैं, यह मेरे लिए बहुत जरूरी है।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो, जाह्नवी कपूर को आखिरी बार तेलुगु फिल्म “देवरा: पार्ट 1” में देखा गया था। इसके बाद जाह्नवी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ये एक लव स्टोरी है। इसमें वरुण और जान्हवी के अलावा रोहित सराफ, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कजिन आदर जैन की रोका सेरेमनी में गिरते-गिरते बचीं करिश्मा:मां नीतू कपूर के साथ पहुंचे रणबीर, करीना भी आईं नजर
‘पापा नहीं चाहते थे मैं चंकी पांडे से शादी करूं’:भावना पांडे बोलीं- पिता ने साफ-साफ चेतावनी दी थी, मैं काफी इनसिक्योर हो गई थी
पूजा पांडे ने बहन शालिनी को बताया इंस्पिरेशन:कहा- वह घर से भागकर मुंबई नहीं आती, तो मेरा इंडस्ट्री में आना मुश्किल था