March 31, 2025
श्रेयस तलपड़े के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज:पैसे दोगुना करने के नाम पर गांववालों से लाखों की ठगी हुई, एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी के 3 केस

श्रेयस तलपड़े के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में शिकायत दर्ज:पैसे दोगुना करने के नाम पर गांववालों से लाखों की ठगी हुई, एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी के 3 केस

फिल्म इमरजेंसी में नजर आए एक्टर श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज हुई है। आरोप हैं कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों के चिटफंड घोटाले में एक्टर का नाम शामिल है। उनके अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर श्रेयस तलपड़े लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कंपनी से जुड़े हुए हैं। आरोप हैं कि ये कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर दोगुना कर रिटर्न करने का दावा करती है। स्कीम में पैसे लगाने वालों को बताया गया था कि श्रेयस तलपड़े भी कंपनी से जुड़े हुए हैं। पैसे दोगुने करने की स्कीम के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि महोबा में 10 साल पहले इस कंपनी का ऑफिस शुरू हुआ था। वो लोग श्रेयस तलपड़े का चेहरा दिखाकर स्कीम प्रमोट करते थे, जिससे लोगों को स्कीम पर आसानी से भरोसा हो जाता था। समय-समय पर गांव वालों ने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा की, जो लाखों में पहुंच गई। पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक से लेकर मिस्त्री का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं। वो लोग सालों से पैसे जमा कर रहे थे। जब लोगों ने कंपनी से पैसे लौटाने को कहा तो अचानक कंपनी के एजेंट्स ने ऑफिस बंद कर दिया और जिले से भाग निकले। इस मामले में महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के चेयरमैन, श्रेयस तलपड़े समेत 15 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि कंपनी के सभी नंबर बंद हैं। श्रेयस तलपड़े पर पहले भी लग चुके हैं धोखाधड़ी के आरोप चिटफंड मामले से पहले भी श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसी साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर लखनऊ के इन्वेस्टर्स से 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। ये शिकायत लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी। इसके अलावा भी आलोक नाथ और श्रेयस का नाम हरियाणा के सोनीपत की मल्टीलेवल मार्केटिंग में हुई धोखाधड़ी के मामले में आ चुका है। श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्में श्रेयस तलपड़े जनवरी में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में वो मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी जैसे कई एक्टर अहम किरदारों में हैं। श्रेयस ने फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज दी थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.