सन ऑफ सरदार, क्रैजी 4 और अतिथि तुम कब जाओगे जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रहे अश्विन धीर के बेटे जलज धीर का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है। 18 साल के जलज का एक्सीडेंट मुंबई के विले पार्ले इलाके में हुआ था। वो अपने 3 दोस्तों के साथ ड्राइव पर निकले थे, लेकिन नशे में उनके दोस्त ने तेज रफ्तार कार का कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में जलज और उनके दोस्त की मौत हो गई, जबकि दो दोस्तों को मामूली चोट आई है। मुंबई पुलिस ने गाड़ी चला रहे साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोस्तों को वीडियो गेम खेलने घर बुलाया फिर देर रात बन गया ड्राइव का प्लान रिपोर्ट्स के अनुसार, जलज ने 22 नवंबर की रात अपने दोस्तों को वीडियो गेम खेलने के लिए गुरुग्राम स्थित घर में बुलाया था। कुछ देर तक वीडियो गेम खेलने के बाद 18 साल के जलज अपने दोस्तों साहिल मेंधा (18) सार्थ कौशिक (18) और जेडन जिम्मी (18) के साथ ड्राइव पर निकले थे। उनका दोस्त काफी देर तक शराब पीता रहा और फिर सभी घर लौटने लगे। कार ड्राइव कर रहा साहिल नशे में तेज रफ्तार में कार चला रहा था। विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे में अचानक रास्ता बदलते हुए उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर के बाद आगे की सीट में बैठे हुए साहिल और जेडन को मामूली चोटें आईं, जबकि पीछे की तरफ बैठे जलज और सार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जोगेश्वरी ईस्ट में स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर जलज को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल शिफ्ट किया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके दूसरे दोस्त सार्थ की भी इस एक्सीडेंट में मौत हो गई। शराब के नशे में 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में गाड़ी चलाई एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में मौजूद जेडन जिम्मी ने शिकायत में गाड़ी चला रहे साहिल के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने बताया कि जलज के घर आने से पहले ही साहिल अपने एक दोस्त के घर शराब पी चुका था। वो 22 नवंबर की रात 11 बजे जलज के घर पहुंचा था। कुछ देर वीडियो गेम खेलने के बाद वो देर रात साढ़े 3 बजे ड्राइव के लिए निकले थे। शुरुआत में जेडन कार ड्राइव कर रहा था, लेकिन बाद में साहिल ने खुद गाड़ी चलाना शुरू कर दी। वो करीब 4 बजकर 10 बजे बांद्रा पहुंचे थे। जेडन के बयान के अनुसार, साहिल 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। जेडन के बयान के अनुसार, साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें अश्विन धीर अजय देवगन स्टारर फिल्मों सन ऑफ सरदार, अतिथि तुम कब जाओग जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने वन टू थ्री, गेस्ट इन लंदन और क्रैजी 4 जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। फिल्मों के अलावा वो टीवी शो लापतागंज, चिड़ियाघर, नीली छतरी वाले, खटमल-ए-इश्क, हर शाख पे उल्लू बैठा है का भी निर्देशन कर चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं